छिनतई कर भागने के दौरान एक अपराधी धराया, निकला कोढ़ा गिरोह का सदस्य

भभुआ कार्यालय : शनिवार को एक महिला से 50 हजार रुपये छीन कर भागने के दौरान पकड़ा गया अपराधी कटिहार का चर्चित कोढ़ा गिरोह का सदस्य निकला. वह पिछले तीन महीने से जिले भर में ताबड़तोड़ बैंक से पैसे निकालनेवालों से छिनतई की घटना को अंजाम दे पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. पकड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 5:57 AM

भभुआ कार्यालय : शनिवार को एक महिला से 50 हजार रुपये छीन कर भागने के दौरान पकड़ा गया अपराधी कटिहार का चर्चित कोढ़ा गिरोह का सदस्य निकला. वह पिछले तीन महीने से जिले भर में ताबड़तोड़ बैंक से पैसे निकालनेवालों से छिनतई की घटना को अंजाम दे पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. पकड़े गये कोढ़ा गिरोह का उक्त सदस्य पुलिस के सामने अपना सही नाम नहीं बता रहा है. उसने अब तक पुलिस को आधा दर्जन नाम बताया जा चुका है.

वह गिरोह के एक अन्य सदस्य के साथ कुदरा में सड़क बनानेवाली कंपनी का ठेकेदार बता किराये पर मकान लेकर तीन महीने से रह रहा था. उसके पास से जाली आधार कार्ड, छिनतई में इस्तेमाल होनेवाला खुजली का पाउडर, डिक्की खोलने का मास्टर चाबी, गाड़ी पन्चर करने का कील, दो चोरी की मोटरसाइकिल व छिनतई का 50 हजार रुपये बरामद किया गया है.
रविवार को प्रेसवार्ता कर एसपी दिलनवाज अहमद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन महीनों से कोढ़ा गिरोह के सदस्य कैमूर जिले में विभिन्न जगहों पर ताबड़तोड़ बैंक से पैसा निकालनेवालों के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस को कोढ़ा गिरोह द्वारा घटना अंजाम दिये जाने की सूचना थी और उसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही थी.
इसी बीच शनिवार को जब मोहनिया में एक महिला भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही थी, तभी बाइक सवार दो अपराधी महिला का पैसा झपट्टा मार भागने लगे. भागने में स्थानीय लोगों की मदद से दो बदमाशों में से एक बदमाश के गिर जाने के कारण स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया.
बगैर हथियार इस्तेमाल किये करते हैं छिनतई : पकड़े गये कोढ़ा गिरोह के सदस्य ने बताया कि उनके गिरोह की खासबात यह है कि छिनतई की घटना को अंजाम देने के लिए वे कभी भी हथियार का इस्तेमाल नहीं करते हैं. पहले वे बैंकों में जाते हैं वहां पर रेकी करते हैं कि कौन सा व्यक्ति पैसा निकाल रहा है.
जब वह व्यक्ति बैंक से बाहर निकलता है, तो गिरोह के अन्य सदस्य जो बैंक के बार मौजूद रहते हैं उन्हें वे सूचित कर देते हैं. वे उनके बैंक के बाहर रहनेवाला सदस्य पैसा निकालनेवाले व्यक्ति के पीछे लग जाता है और मौका पाकर जैसे ही पैसा निकलानेवाला व्यक्ति लापरवाह होता है, झपट्टामार पैसे छीन कर फरार हो जाता है.
निशानदेही पर छिनतई में इस्तेमाल होनेवाला सामान बरामद
कोढा गिरोह के उक्त सदस्य को पकड़े जाने के बाद जब उससे पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि वह पिछले तीन महीने से कुदरा में एक किराये के मकान में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ रह रहा था.
उसने मकान मालिक से अपने आप को सड़क बनानेवाले कंपनी का ठेकेदार बता मकान किराया पर लिया था. कुदरा स्थित उसके कमरे की तलाशी ली गयी, तो वहां से छिनतई के दौरान इस्तेमाल होनेवाला डिक्की खोलने का मास्टर चाबी, गाड़ी को पन्चर करनेवाली कील, खुजली का पाउडर, दो चोरी का मोटरसाइकिल, एक मोबाइल बरामद किया गया.
पकड़ा गया अपराधी कई जिलों में जा चुका है जेल
स्थानीय लोगों की मदद से शनिवार को मोहनिया में जिस कोढ़ा गिरोह के सदस्य को पुलिस ने पकड़ा है, वह भागलपुर, कहलगांव, बेतिया सहित कई अन्य जिलों में छिनतई के मामलों में जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि पुलिसिया पूछताछ में उसने एक दर्जन से ज्यादा कैमूर जिले में छिनतई के घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उसके दूसरे सदस्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसपी ने लोगों से अपील की है कि बैंक में जो भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे या पैसा निकालने के बाद वे पैसा लेकर जाने में किसी तरह की लापरवाही न बरते. कोढ़ा गिरोह के लोग डिक्की को तोड़ कर बाइक को पन्चर कर पैसा छिनतई का काम करते हैं.
अपराधी बार-बार बदल रहा है नाम
जिस अपराधी को पकड़ा गया है, वह अपना नाम बार-बार बदल रहा है. जब उसे पकड़ा गया था तब वह अपना नाम सोहन कुमार बता रहा था. कुछ देर बाद वह अपना कुश कुमार फिर उसके बाद भोरे यादव और अब वह अपना नाम राजू यादव बता रहा है.
पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर कटिहार जिले के कोढ़ा थानेदार से जब संपर्क किया गया, तो पता चला कि वह कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुलाबगंज में नया टोला का रहनेवाला है. उक्त जगह के कई लोग कोढ़ा गिरोह में शामिल हो छिनतई का काम बिहार के विभिन्न जिलों में करते हैं.
हालांकि, जेल भेजे जाने के वक्त तक पकड़ा गया अपराधी बार-बार अपना नाम बदल रहा था. उसके पास से जो आधार कार्ड बरामद किया गया है ,वह जाली है. उसने सोहन कुमार के नाम से भागलपुर सबौर का रहनेवाला बता कर जाली आधार कार्ड बनवाया है. पुलिस ने उसके आधार कार्ड को भी जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version