वन टेकरों को छह माह से नहीं मिला मानदेय
भभुआ : भभुआ रेंज के करर बीट के वन टेकरों के सामने पिछले माह से मजदूरी भुगतान नहीं किये जाने के कारण आर्थिक संकट गहरा गया है. इसे लेकर मंगलवार को वन टेकरों द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी कैमूर को आवेदन देकर मजदूरी भुगतान कराने की गुहार लगायी गयी है. इधर, इस मामले में मजदूरी भुगतान […]
भभुआ : भभुआ रेंज के करर बीट के वन टेकरों के सामने पिछले माह से मजदूरी भुगतान नहीं किये जाने के कारण आर्थिक संकट गहरा गया है. इसे लेकर मंगलवार को वन टेकरों द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी कैमूर को आवेदन देकर मजदूरी भुगतान कराने की गुहार लगायी गयी है.
इधर, इस मामले में मजदूरी भुगतान को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी से मिलने वन प्रमंडल कार्यालय कैमूर पहुंचे भभुआ रेंज के करर बीट के वन टेकर मुन्ना चेरो, दरोगा चेरो, प्रमोद चेरो ने बताया कि नवंबर माह 2018 से लेकर अब तक लगभग छह माह के उनके मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में कई बार वे लोग रेंज अफसर भभुआ से भी मिल चुके हैं. लेकिन, मजदूरी भुगतान नहीं हुआ, जिसके बाद डीएफओ को आवेदन दे रहे हैं.
वन टेकरों ने बताया कि मजदूरी भुगतान नहीं होने से उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. इधर, इस मामले में डीएफओ विकास अहलावत से जब पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यह मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है. इसके बारे में पता कराया जा रहा है कि वन टेकरों के मजदूरी का भुगतान क्यों नहीं हुआ है. शीघ्र ही वन टेकरों के मजदूरी का भुगतान करा दिया जायेगा.