संपूर्ण क्रांति दिवस पर याद किये गये लोक नायक जयप्रकाश

भभुआ : बुधवार को संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर जय जनता पार्टी के तत्वावधान में लोक नायक जयप्रकाश नारायण को याद किया गया. जिला मुख्यालय स्थित जयप्रकाश चौक पर लोक नायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इसी मौके पर बोलते हुए जय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 7:06 AM

भभुआ : बुधवार को संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर जय जनता पार्टी के तत्वावधान में लोक नायक जयप्रकाश नारायण को याद किया गया. जिला मुख्यालय स्थित जयप्रकाश चौक पर लोक नायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

इसी मौके पर बोलते हुए जय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने कहा कि लोक नायक ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए देश हित में अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया था. आज संपूर्ण क्रांति दिवस पर लोक नायक को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जंग को आगे ले जाने का संकल्प लेना होगा. कार्यक्रम में अंतु शर्मा, राजेंद्र सिंह, त्रियोगी नारायण सिंह, अवधेश सिंह, दीपक कुमार, सुधीर सिंह, प्रेम सिंह, रामाश्रय प्रसाद, विजय बिंद व भंगी बिंद आदि शामिल थे.
शादी से लौट रही महिला बाइक से गिर कर जख्मी
भभुआ सदर. बुधवार की सुबह दस बजे शादी समारोह से लौट रही एक महिला शहर में बाइक से गिरकर घायल हो गयी. घटना के बाद घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां भर्ती कर उसका इलाज किया गया. घायल महिला भगवानपुर थाना क्षेत्र के राधाखांड़ गांव निवासी मिठाई लाल की पत्नी अनीता देवी बतायी जाती है.
पता चला है कि महिला मंगलवार को किसी शादी समारोह में अपने पिता के साथ गयी हुई थी. बुधवार को पिता के साथ बाइक पर सवार होकर वापस अपने ससुराल जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में ब्रेकर पर बाइक उछलने के कारण गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी.

Next Article

Exit mobile version