अधौरा के आधा दर्जन आवास सहायकों से स्पष्टीकरण

भभुआ : अधौरा प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण आवास सहायकों से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है. उक्त आवास सहायकों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण सरकार की महत्वपूर्ण आवास योजना की प्रगति प्रभावित हुई है. साथ ही उक्त आवास सहायक प्रखंड मुख्यालय से भी अक्सर गायब पाये जाते हैं. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 7:09 AM

भभुआ : अधौरा प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण आवास सहायकों से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है. उक्त आवास सहायकों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण सरकार की महत्वपूर्ण आवास योजना की प्रगति प्रभावित हुई है.

साथ ही उक्त आवास सहायक प्रखंड मुख्यालय से भी अक्सर गायब पाये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, प्रखंड में लाभुकों का रजिस्ट्रेशन नहीं करने से कई लाभुकों को आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा है. इसे लेकर बार-बार बीडीओ द्वारा बैठकों में कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. लेकिन, ग्रामीण आवास सहायकों की लापरवाही में कोई सुधार नहीं हुआ.
इसके बाद अब नजीर अहमद ग्रामीण आवास सहायक अधौरा और जमुनीनार, सुनील कुमार पंचायत चैनपुरा और सारोदाग, शिवपरसन प्रसाद पंचायत बभनीकला और बड़वानकला, मृत्युंजय प्रताप सिंह पंचायत दिघार और कोल्हुआं, प्रकाश भूषण पंचायत आसन तथा उपेंद्र कुमार पंचायत डुमरांवा और सडकी के आवास सहायकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसमें कहा गया है कि कई बार बैठकों में आपको आवास योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिया गया.
यही नहीं आप लोगों द्वारा बैठकों में प्रतिवेदन भी प्रस्तुत नहीं किया जाता है. साथ ही प्रखंड कार्यालय में जब आपकी खोजबीन की जाती है, तो आप लोग अक्सर गायब पाये जाते हैं. इससे सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना प्रभावित हुई है. यह आपके लापरवाही और मनमानेपन का घोतक है.

Next Article

Exit mobile version