डीपीओ के विरुद्ध शिक्षकों ने दायर किया परिवाद
भभुआ कोर्ट : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमित रंजन की अदालत में शिक्षा विभाग में कार्यरत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कैमूर (भभुआ) के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर कर न्याय की गुहार लगायी गयी है. गौरतलब है कि प्रखंड शिक्षक मध्य विद्यालय भेकास के तुलसी प्रसाद सिंह ने अपने परिवाद पत्र में कहा है कि विगत 11 […]
भभुआ कोर्ट : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमित रंजन की अदालत में शिक्षा विभाग में कार्यरत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कैमूर (भभुआ) के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर कर न्याय की गुहार लगायी गयी है.
गौरतलब है कि प्रखंड शिक्षक मध्य विद्यालय भेकास के तुलसी प्रसाद सिंह ने अपने परिवाद पत्र में कहा है कि विगत 11 जून को अपने शिक्षक गवाहान के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना कैमूर) के कार्यालय में दोपहर लगभगत तीन बजे गये, तो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वहां पर मौजूद थे और देखते ही आग बबूला हो गये और गाली गलौज करते हुए धक्का देकर बाहर करते हुए कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो कैरियर बर्बाद कर देंगे और जान से भी मारवा देंगे.
आवेदक ने यह भी कहा है कि अभियुक्त शिक्षा विभाग में कार्यरत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए परिवादी और गवाहान से एक मोटी रकम की मांग की गयी थी. नहीं देने पर शिक्षा विभाग में कार्यरत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी काफी नाखुश थे.