अवैध हथियार और 1360 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
भभुआ सदर : बुधवार को एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर भगवानपुर थाने की पुलिस ने एक अभियान चलाते हुए रामगढ़ मुंडेश्वरी के दो युवकों को अवैध दोनाली बंदूक, 12 कारतूस, कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान धराये एक युवक से पूछताछ के बाद उसके घर से 1360 बोतल अंग्रेजी शराब […]
भभुआ सदर : बुधवार को एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर भगवानपुर थाने की पुलिस ने एक अभियान चलाते हुए रामगढ़ मुंडेश्वरी के दो युवकों को अवैध दोनाली बंदूक, 12 कारतूस, कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान धराये एक युवक से पूछताछ के बाद उसके घर से 1360 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त कर ली गयी.
बुधवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से आये निर्देश पर मंगलवार को एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश रोशन को सूचना मिली कि रामगढ़ के रहनेवाले राजनाथ सिंह का बेटा जितेंद्र सिंह अपने घर में अवैध रूप से दोनाली बंदूक और कारतूस छुपा कर रखा हुआ है और उक्त युवक शराब की बिक्री में भी संलिप्त है.
सूचना पर जब रामगढ़ मुंडेश्वरी के रहनेवाले जितेंद्र सिंह के यहां छापा मारा गया, तो उसके घर से दोनाली बंदूक, 12 कारतूस बरामद किये गये. इस दौरान युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
गुप्त सूचना पर ही रामगढ़ मुंडेश्वरी के रहनेवाले भोला साह के यहां छापा मारा गया तो भोला साह के बेटे जितेंद्र उर्फ पप्पू साह को देशी कट्टा और गोली के साथ पकड़ा गया. इस बीच जब दोनाली बंदूक व गोली के साथ धराये जितेंद्र सिंह से कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उसने घर में शराब होने की बात पुलिस को बता दी. इसके बाद पुलिस ने उसके घर से पेटी में रखा हुआ 1360 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया गया. एसपी ने बताया कि शराब, अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ धराये दोनों अपराधी रंगदारी मांगने के मामले में पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं.