भगवानपुर में आठ मोबाइल फोन व तीन बाइक बरामद
भभुआ सदर : उधर, एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश रौशन ने भी अभियान चलाते हुए चोरी की तीन बाइक, आठ मोबाइल और पांच लीटर अवैध शराब के साथ गृहभेदन और बाइक के चोरी के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. टाउन थाने में ही एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि […]
भभुआ सदर : उधर, एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश रौशन ने भी अभियान चलाते हुए चोरी की तीन बाइक, आठ मोबाइल और पांच लीटर अवैध शराब के साथ गृहभेदन और बाइक के चोरी के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
टाउन थाने में ही एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि भगवानपुर थानेदार को भी बाइक और गृहभेदन के कार्य में लगे शातिर चोरों व बदमाशों को धर दबोचने का निर्देश दिया गया था. इनके द्वारा अभियान चला अवसान गांव में लियाकत अंसारी के घर में हुए 15 हजार की नकदी सहित मोबाइल चोरी के जुर्म में अवारी मोहनिया के मनोज कुमार गुप्ता को पकड़ा गया.
उसके निशानदेही पर चोरी कर रखे तीन बाइक सहित आठ मोबाइल व पांच लीटर शराब के साथ ओरगाई निवासी मोहन बिंद के बेटे पंकज कुमार, बहेरा, बेलांव के जगदीश पासवान के बेटे छोटू कुमार, बजडीहवां के बिपत कहार और मसही भगवानपर के रमेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया. इसमें शराब व चोरी की बाइक पुलिस ने मसही के रमेंद्र राम के घर से बरामद किया है. मंगलवार को एसपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद धराये सभी शातिर चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.