उपेंद्र हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार
भभुआ सदर : कैमूर जिले में लगता है अपराधियों के कदमताल भी पुलिस के सामान ही चल रहे हैं, तभी तो पुलिस प्रशासन के लाख चौकसी और सख्ती के बाद भी अपराधी किस्म के लोग अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं, तो पुलिस भी उनके अपराध के खुलासे करने के साथ अपराधियों के […]
भभुआ सदर : कैमूर जिले में लगता है अपराधियों के कदमताल भी पुलिस के सामान ही चल रहे हैं, तभी तो पुलिस प्रशासन के लाख चौकसी और सख्ती के बाद भी अपराधी किस्म के लोग अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं, तो पुलिस भी उनके अपराध के खुलासे करने के साथ अपराधियों के धर पकड़ में कोई कोर कसर नहीं रख रही है.
मंगलवार को टाउन थाने की पुलिस ने पिछले रविवार को थाना क्षेत्र के कुंज गांव में परचून दुकानदार उपेंद्र सिंह की दिनदहाड़े चाकुओं से गोद कर की गयी हत्या के 48 घंटे बीतते ही इस हत्याकांड के आरोपित कुंज गांव निवासी राम इकबाल सिंह के बेटे शैलेश सिंह को धर दबोचा.
इसके पहले इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने शैलेश सिंह के पिता राम इकबाल सिंह को घटना के रोज ही गिरफ्तार कर चुकी है. मंगलवार को टाउन थाने में एसपी दिलनवाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि उपेंद्र सिंह की हत्या में मृतक के चाचा द्वारा धराये शैलेश सिंह को भी आरोपित बनाया है. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. मुख्य आरोपित धीरज सिंह सहित अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
एसपी ने बताया कि उपेंद्र की हत्या में प्रयुक्त चाकू व छुरे की जानकारी गिरफ्तार किये गये आरोपित से नहीं मिल सकी है. गौरतलब है कि पिछले रविवार को कुंज गांव में बैंक खाते में आये दो हजार रुपये की खातिर परचून दुकानदार उपेंद्र सिंह की धीरज सिंह, शैलेश सिंह, तेजबली सिंह सहित 10 से अधिक लोगों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी. हालांकि, अभी इस मामले का मुख्य आरोपित धीरज सिंह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टाउन थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम सहित उनके मातहतों को विशेष निर्देश दिया गया है.