अब अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल व कॉलेज
भभुआ नगर : भगवान भास्कर के कहर को देखते हुए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान व आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में डीएम द्वारा लिखा गया है कि जिले में प्रतिदिन भीषण गर्मी […]
भभुआ नगर : भगवान भास्कर के कहर को देखते हुए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान व आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में डीएम द्वारा लिखा गया है कि जिले में प्रतिदिन भीषण गर्मी और लू व उच्च तापमान की बढ़ोतरी हो रही है.
बढ़ती गर्मी के कारण जान-माल की क्षति की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. इसलिए जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान आंगनबाड़ी केंद्र अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ व मंडल पदाधिकारी मोहनिया को निर्देश दिया है कि आदेश को पालन नहीं करने वाले स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करें. हालांकि, बंद के दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिका, प्रधानाध्यापक, कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मी व प्राचार्य कॉलेज में मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि भीषण गर्मी के चलते 15 जून तक विद्यालय को बंद किया गया था. वहीं, 22 जून तक विद्यालय को बंद रखने के लिए आदेश राज्य स्तर से जारी हुआ था. लेकिन, जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है अगले आदेश तक विद्यालय बंद रहेगा.