उमड़ते-घुमड़ते बादलों ने दिलायी कड़क धूप और गर्मी से राहत

भभुआ सदर : बुधवार को सूरज निकला, लेकिन बादलों ने उसे पूरे दिन घेरे रखा. इससे लोगों को 21 दिनों बाद गर्मी में कुछ राहत मिली. मंगलवार रात में भी उमस भरी गर्मी से भी कुछ राहत मिली है. क्योंकि, पिछले सप्ताह से जहां तापमान 44 से 45 डिग्री पार दर्ज किया जा रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 8:48 AM

भभुआ सदर : बुधवार को सूरज निकला, लेकिन बादलों ने उसे पूरे दिन घेरे रखा. इससे लोगों को 21 दिनों बाद गर्मी में कुछ राहत मिली. मंगलवार रात में भी उमस भरी गर्मी से भी कुछ राहत मिली है. क्योंकि, पिछले सप्ताह से जहां तापमान 44 से 45 डिग्री पार दर्ज किया जा रहा था.

वहीं, बुधवार को उमड़ते-घुमड़ते बादलों की वजह से सात डिग्री कम यानी 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, बादलों के साथ दिन भर चली हवाओं से उड़ी धूल ने लोगों को परेशान रखा. लेकिन, गर्मी में राहत रहने से उड़ती धूल में भी लोगों ने राहत की सांस ली. इधर, बुधवार की सुबह 10 बजे के बाद बदले मौसम से हीट स्ट्रोक का भी खतरा कम हो गया. बुधवार को दिन भर न तो प्रचंड धूप निकली और न गर्म हवा ही चली.
मौसम जानकारों के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक मौसम के ऐसे ही रहने के आसार हैं और बारिश की संभावना है. फिलहाल, मौसम की करवट से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. वैसे बुधवार की सुबह से ही पिछले कुछ दिनों से आग उगल रहे सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये थे. लेकिन, सुबह से ही चल रही हवा ने मौसम ने करवट ली और आसमान में बादलों का जमघट लग गया. बादलों में सूरज के छिपते ही हवाओं ने तापमान में छह से सात डिग्री सेल्सियस तक गिरावट कर दी.

Next Article

Exit mobile version