अपराधियों ने गैस एजेंसी के मालिक से मांगी फिरौती
नुआंव : स्थानीय बाजा र में बुधवार की देर शाम बाजार के पूरब मेला मैदान से सटे अन्नपूर्णा इंडेन गैस एजेंसी के मालिक विनायक जायसवाल के मोबाइल नंबर 9955 83 3977 पर फिरौती देने व फिरौती नहीं देने पर गैस एजेंसी को फूंकने का मामला सामने आया है. इस मामले में एजेंसी मालिक ने स्थानीय […]
नुआंव : स्थानीय बाजा र में बुधवार की देर शाम बाजार के पूरब मेला मैदान से सटे अन्नपूर्णा इंडेन गैस एजेंसी के मालिक विनायक जायसवाल के मोबाइल नंबर 9955 83 3977 पर फिरौती देने व फिरौती नहीं देने पर गैस एजेंसी को फूंकने का मामला सामने आया है. इस मामले में एजेंसी मालिक ने स्थानीय थाने में अज्ञात व्यक्ति के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात कई बार मोबाइल नंबर 7667933170 से फोन आया. उक्त नंबर से फोन करने वाले ने पहले गालीगलौज शुरू कर दी. फिर धमकी भरे लहजे में गाली देते हुए गैस एजेंसी मालिक से फिरौती की मांग की. फिरौती की रकम नहीं देने पर उसने एजेंसी मालिक को क्षेत्र में डोर टू डोर इंडेन गैस वितरण करने वाले गैस वाहन को रोकने के साथ गैस एजेंसी को जलाने तक की धमकी दी.
इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एजेंसी मालिक ने रात में ही थानाध्यक्ष शक्ति कुमार सिंह से मिले और मामले को अवगत कराते हुए लिखित आवेदन दिया. धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने व उसे जल्द पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. बहरहाल थाना क्षेत्र से शराब व अपराध को जड़ से खत्म करने की कवायद में जुटे थानाध्यक्ष शक्ति कुमार सिंह को उनके थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा फिरौती व गैस एजेंसी फूंकने की धमकी मिलना किसी चुनौती से कम नहीं है.