10 सरकारी बिक्री केंद्रों को 45 हजार बोरी यूरिया का आवंटन

भभुआ : मॉनसून के आगमन के साथ ही सरकारी बिक्री केंद्रों के लिए लगभग 45 हजार बोरी यूरिया खाद का आवंटन जिला कृषि विभाग ने कर दिया है. सरकारी बिक्री केंद्रों से इफ्को का 45 केजी बैग 266.50 रुपये में बेचा जायेगा. बिक्री केंद्रों को यूरिया खाद को सुरक्षित रखने के साथ किसानों को उचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 8:03 AM

भभुआ : मॉनसून के आगमन के साथ ही सरकारी बिक्री केंद्रों के लिए लगभग 45 हजार बोरी यूरिया खाद का आवंटन जिला कृषि विभाग ने कर दिया है. सरकारी बिक्री केंद्रों से इफ्को का 45 केजी बैग 266.50 रुपये में बेचा जायेगा. बिक्री केंद्रों को यूरिया खाद को सुरक्षित रखने के साथ किसानों को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि जिले में मॉनसून की पहली बरसात होने के साथ ही किसानों ने खरीफ फसल की तैयारी शुरू कर दी है. रोहिणी नक्षत्र से लेकर आद्रा नक्षत्र की शुरुआत तक जिला कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले में लगभग 70 प्रतिशत बीहन डाला जा चुका था. वैसे जिले में रोहिणी नक्षत्र में भी डाले गये बीजों को तैयार होने में एक पखवारे की देर बतायी है. जिसे देखते हुए 1993.455 एमटी यूरिया का आवंटन जिले के 10 सरकारी केंद्रों सहित पैक्स बिक्री केंद्रों को आवंटित कर दिया गया है.
जरूरत के अनुसार मिलेगी खाद
कृषि विभाग के अनुसार जून माह उर्वरक की खपत लगभग नहीं के बराबर होती है. लेकिन, जुलाई माह के पहले सप्ताह से उर्वरक की मांग बढ़ जाती है. जिसे देखते हुए इफको कंपनी का यूरिया सभी इफ्को बाजार, बिस्कोमान किसान सेवा केंद्र सहित पैक्स केंद्रों को आवंटित कर दिया गया. साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा निर्देश भी जारी किया गया है कि आवंटित यूरिया को सुरक्षित रखा जाये. ताकि जिस समय किसानों को उर्वरक की आवश्यकता पड़ती है, उस समय उर्वरक किसानों को जरूरत के अनुसार उचित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराया जा सके.

Next Article

Exit mobile version