बस ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, हालत गंभीर
भभुआ सदर : मंगलवार की दोपहर भगवानपुर अधौरा मुख्य सड़क पर मूर्तिया मोड़ के पास भगवानपुर की ओर से जा रही नॉन स्टॉप बस के चालक ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से जोरदार धक्का मार दिया. धक्के से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिये राहगीरों […]
भभुआ सदर : मंगलवार की दोपहर भगवानपुर अधौरा मुख्य सड़क पर मूर्तिया मोड़ के पास भगवानपुर की ओर से जा रही नॉन स्टॉप बस के चालक ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से जोरदार धक्का मार दिया. धक्के से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिये राहगीरों की मदद से भगवानपुर पीएचसी से सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. जहां, दोनों की गंभीर हालत देख उन्हें बेहतर इलाज के लिये वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. बस के धक्के से घायल हुए दोनों युवक अधौरा थानाक्षेत्र के दहार गांव निवासी लालबाबू राम का बेटा विकास कुमार और झन्नर राम का बेटा भानु राम बताया जाता है.
हादसे के संबंध में पता चला है कि घायल भानु राम के घर का ढलाई होनेवाला था. मंगलवार को दोपहर दोनों युवक बाइक से ढलाई के लिये सीमेंट व छड़ लेने के लिये भगवानपुर आ रहे थे. इसी दौरान दोपहर 12 बजे अधौरा भगवानपुर सड़क के मुर्तिया मोड़ के पास तेज रफ्तार से अधौरा जा रही एक नॉन स्टॉप बस के चालक ने बाइक सवारों को जोरदार धक्का मार दिया और भाग निकला.