14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति को पांच सौ रुपये न देना व अपशब्द बोलना बना विवाहिता की मौत का कारण

मोहनिया : आखिर नवविवाहिता कंचन को अपने पति कृष्णा को अपशब्द बोलना महंगा पड़ गया और कंचन को अपनी जान गंवानी पड़ गयी. ये चर्चा मुहम्मदपुर गांव के ग्रामीणों के बीच रहीं. पता चला है कि जब पति कृष्णा द्वारा अपनी पत्नी कंचन देवी से 500 रुपये मांगा तो पत्नी ने अपने पति को हरे […]

मोहनिया : आखिर नवविवाहिता कंचन को अपने पति कृष्णा को अपशब्द बोलना महंगा पड़ गया और कंचन को अपनी जान गंवानी पड़ गयी. ये चर्चा मुहम्मदपुर गांव के ग्रामीणों के बीच रहीं. पता चला है कि जब पति कृष्णा द्वारा अपनी पत्नी कंचन देवी से 500 रुपये मांगा तो पत्नी ने अपने पति को हरे या अरे अपशब्द प्रयोग कर दिया. जिसके बाद पति कृष्णा ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी.

इधर, गिरफ्तार पति कृष्णा से एसपी दिलनवाज अहमद ने पूछताछ किया तो आरोपी पति ने बताया कि बुधवार को मोहनिया बाजार के लिए हम आ रहे थे और जब पत्नी से ₹500 रुपये मांगे. पत्नी द्वारा पैसा नहीं दे कर गाली गलौज की. जिसके बाद इसी के गुस्सा में बक्से में रखे हुए पिस्टल को निकाल कर पत्नी को डरवाना चाहा कि बंदूर क्रिस्टोफर से गोली चल गयी और पत्नी के सर पर जा लगी. इस दौरान पत्नी को घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल पानापुर ले गये.
लेकिन, उसकी मौत हो गयी. इधर, एसपी ने आरोपी पति से द्वारा पूछा गया कि आखिर पिस्टल कहां से लाये हो, तो आरोपी पति ने बताया कि पिस्टल 10 दिन पूर्व अधौरा से एक मित्र से खरीदा हूं. क्योंकि जमीन को लेकर गांव में अपने परिवार से विवाद चल रहा है. जिसे सुरक्षा को लेकर खरीद कर लाकर बक्सा में रखा था कि पत्नी से हुए विवाद में डरवाने के चक्कर में गोली चल गयी और उसकी मौत हो गयी.
अापराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
मोहनिया के मुहमदपुर गांव में पत्नी के हत्या मामले में गिरफ्तार पति कृष्णा कुमार का पुलिस आपराधिक इतिहास जुटाने में लगी है. एसपी ने बताया कि मोहनिया के पसपिपरा गांव के पास दिसंबर 2018 में हुए गैंगवार में दो की मौत हुई थी जो आपस में वर्चस्व को को लेकर गैंगवार हुआ था उसमें जो बाइक बरामद मोहनिया थाना में हुआ था यह बाइक गोलू कुमार का ही था. पुलिस आपराधिक इतिहास जुटाने में जुटी है. जबकि कहां से पिस्टल खरीद कर लाया. यह भी पुलिस जांच करेगी.
पुलिस के डर से खून मिटा रहा था आरोपित पति
नवविवाहिता को गोली मारे जाने उसके शरीर से निकले खून को जब आरोपित द्वारा घर के आंगन में पानी से साफ किया जा रहा था ताकि किसी को पता नहीं चल सके. लेकिन, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर मोहनिया पुलिस पहुंच गयी और आरोपी पति को गिरफ्तार कर ली. इस दौरान खासबात यह रहा कि सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने जब खून के बाबत पति से पूछताछ की तो पति ने कहा कि बिजली के करेंट से पत्नी नीचे गिर गयी. जिससे उसका सिर फट गया और मौत हो गयी.
पुलिस को ग्रामीण पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी थी कि महिला को गोली मारकर हत्या की गयी है. जिसके बाद घर की तलाशी लेने पर खोखा, पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार थाने ले आयी. इधर, खबर लिखे जाने तक मृतिका के मायकेवालों द्वारा थाने में आवेदन दिया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें