profilePicture

घरवाले सोते रहे, चोरों ने घर िकया साफ

भभुआ सदर : मंगलवार की रात चोरों ने कुडासन गांव स्थित एक घर पर धावा कर घर में रखे एक लाख के गहने सहित 50 हजार के गहने व मोबाइल की चोरी कर चलते बने. पता चला है कि चोर इतने शातिर थे कि घर के लोग अपने कमरों में सोये हुए थे फिर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 7:53 AM

भभुआ सदर : मंगलवार की रात चोरों ने कुडासन गांव स्थित एक घर पर धावा कर घर में रखे एक लाख के गहने सहित 50 हजार के गहने व मोबाइल की चोरी कर चलते बने. पता चला है कि चोर इतने शातिर थे कि घर के लोग अपने कमरों में सोये हुए थे फिर भी चोर आसानी से घर में घुसे और लाखों के गहने व नकदी की चोरी कर भाग निकले.

इस चोरी मामले में पीड़ित गृहस्वामी कुडासन गांव निवासी सुमंत तिवारी के बेटे बिल्लू तिवारी ने टाउन थाने में हुए चोरी का आवेदन सौंपते हुए पुलिस को बताया है कि मंगलवार की रात घर में सभी लोग सोये हुए थे. इसी दौरान देर रात ढाई बजे बिजली चले जाने पर वह उठा तो अपना मोबाइल ढूंढने लगा.
लेकिन, उसका मोबाइल नहीं मिला. इस बीच मोबाइल ढूंढते ढूंढते जब वह अपनी पत्नी के कमरे में पहुंचा तो देखा कि उसके कमरे में रखे श्रृंगारदान का ताला टूटा हुआ है. इसपर उसने अपनी पत्नी को जगाया तो पता चला कि घर में शादी की वजह से उसने अपने सारे गहने जिसमें सोने की चेन, बाली, नथिया सहित चांदी के गहने थे इसके अलावे पत्नी ने इलाज के लिये नकद रखा 50 हजार रुपया भी उसने श्रृंगारदान में ही रख दिया था.
इसके बाद उसकी पत्नी ने जब श्रृंगारदान में रखे गहने व रुपये ढूंढने शुरू किये, तो गहने व रुपये श्रृंगारदान से गायब मिले. शातिर चोर उसकी और उसके पत्नी का महंगा मोबाइल भी चोरी कर ले भागे. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इधर, चोरी की सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
प्रभारी थानाध्यक्ष मनु प्रसाद का कहना था कि चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस चोरी की जांच में जुटी हुई है. जल्द चोरी करनेवाले शातिर चोर पकड़े जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version