सड़कों को खराब करने में सरकारी विभाग भी पीछे नहीं
भभुआ : सरकार द्वारा बनाये जा रहे वाहनों के पथों की बर्बाद करने का ठीकरा वैसे तो ओवरलोडेड वाहनों के सर पर ही फोड़ा जाता है. लेकिन, पथों को बर्बाद करने में सरकारी महकमें भी पिछे नहीं है. उदाहरण के लिए वर्तमान में विद्युत विभाग द्वारा भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में गाड़े जाने […]
भभुआ : सरकार द्वारा बनाये जा रहे वाहनों के पथों की बर्बाद करने का ठीकरा वैसे तो ओवरलोडेड वाहनों के सर पर ही फोड़ा जाता है. लेकिन, पथों को बर्बाद करने में सरकारी महकमें भी पिछे नहीं है. उदाहरण के लिए वर्तमान में विद्युत विभाग द्वारा भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में गाड़े जाने वाले विद्युत पोलों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के क्रम में विद्युत पोलों से पथ को रगड़ते हुये ले जाने का नजार देखा जा सकता है.
जानकारी के अनुसार सरकार की हर गांव तक बिजली पहुंचाने की योजना के तहत इस समय जिले के विभिन्न भागों में विद्युत पोलों को गाड़ने का काम कराया जा रहा है. विद्युत पोलों के गाड़ने का काम विद्युत विभाग द्वारा नामित संवेदक द्वारा कराया जा रहा है.
इसी क्रम में भगवानपुर प्रखंड में संवेदक द्वारा वाहनों के पीछे विद्युत पोलों को बांधकर सड़क पर घसीटते हुये एक जगह से दूसरी जगह पहुंचवाया जा रहा है. जिससे सड़कों की दुर्दशा तय है. इस संबंध में भभुआ-भगवानपुर पथ पर विद्युत पोल बांध कर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक से जब पूछा गया तो उसका कहना था कि मालिक याने ठेकेदार के निर्देश पर वह भाड़े के वाहन से विद्युत पोल एक जगह से दूसरी जगह पंहुचा रहा है.
क्या कहते हैं संबंधित पदाधिकारी
इधर इस संबंध में जब विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की गयी तो उनका कहना था कि मैने अभी कार्यभार संभाला है, मुझे विद्युत विभाग के माध्यम से कराये जाने वाले इस कार्य में इस तरह के प्रयोग की कोई जानकारी नहीं है. इधर संबंध में जब जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू से बात की गयी तो उनका कहना था कि इस मामले में अगर बगैर निबंधित वाहन से विद्युत पोलों को ले जाया जा रहा है तो विभाग वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई करेगा.