कैमूर : गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद बैंककर्मी ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या
मृतक बैंककर्मी रवि कुमार पटना के भिखना पहाड़ी का रहनेवाला था, भभुआ के कुबेर कॉम्प्लेक्स स्थित स्टेट बैंक में करता था काम भभुआ (कैमूर) : शहर के वार्ड 18 स्थित ब्रम्हचारी पोखरे के पास किराये के मकान में रह रहे स्टेट बैंक के एक कर्मी द्वारा मंगलवार को गर्लफ्रेंड से विवाद होने पर कमरे में […]
मृतक बैंककर्मी रवि कुमार पटना के भिखना पहाड़ी का रहनेवाला था, भभुआ के कुबेर कॉम्प्लेक्स स्थित स्टेट बैंक में करता था काम
भभुआ (कैमूर) : शहर के वार्ड 18 स्थित ब्रम्हचारी पोखरे के पास किराये के मकान में रह रहे स्टेट बैंक के एक कर्मी द्वारा मंगलवार को गर्लफ्रेंड से विवाद होने पर कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी. घटना की सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी. मृतक बैंककर्मी रवि कुमार पटना के भिखना पहाड़ी मोहल्ले का रहनेवाला था. घटना की सूचना मिलने पर परिजन पटना से भभुआ के लिए चल चुके हैं.
रवि भभुआ के कुबेर होटल स्थित स्टेट बैंक में काम करता था. मंगलवार को उसका रूम पार्टनर धीरज बैंक चला गया. लगभग तीन बजे रवि की गर्लफ्रेंड ने धीरज को फोन किया कि रवि से उसका विवाद हो गया है और उसने फांसी लगा कर जान देने की धमकी दी है. जरा वह रूम पर जाकर देखे और उसे रोके.
धीरज ने तत्काल इसकी सूचना मकान मालिक कलूटी ठाकुर को दी. कलूटी ठाकुर अपने नाती अंकित को भेज बैंककर्मी के कमरे को देखने के लिए कहा. अंकित ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. खिड़की से झांक कर देखा तो वह पंखे से लटक रहा था.