माताओं के स्वास्थ्य के साथ बच्चों के मनोरंजन का भी रखें ख्याल

भभुआ : डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी पिछले 10 दिनों के भीतर तीसरी बार भभुआ प्राइमरी हेल्थ सेंटर का निरीक्षण करने बुधवार को पहुंचे. इस दौरान पीएचसी भभुआ को अत्याधुनिक सुविधाओं व सुखद वातावरण वाले बिहार का नंबर वन प्राइमरी हेल्थ इकाई बनाने का उद्देश्य लिये डीएम ने कई आवश्यक निर्देश व सुझाव दिये. डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 8:33 AM

भभुआ : डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी पिछले 10 दिनों के भीतर तीसरी बार भभुआ प्राइमरी हेल्थ सेंटर का निरीक्षण करने बुधवार को पहुंचे. इस दौरान पीएचसी भभुआ को अत्याधुनिक सुविधाओं व सुखद वातावरण वाले बिहार का नंबर वन प्राइमरी हेल्थ इकाई बनाने का उद्देश्य लिये डीएम ने कई आवश्यक निर्देश व सुझाव दिये.

डीएम सुबह 10 बजे पीएचसी पहुंच गये. पीएचसी में रखे सुखी लकड़ियों को हटवा कर वहां के खाली जमीन पर माताओं के साथ आनेवाले छोटे छोटे बच्चों के लिये खेल की सामग्री व झूला लगाने का निर्देश दिया. जलनिकासी के उपाय भी बताये. उन्होंने पीएचसी के पीछे खाली जमीन पर चहारदीवारी से चार फीट की दूरी रखकर पौधे लगवाने को कहा.
खाली पड़ी जगहों पर लगाये फूल-पौधे : विशाल यूकिलिप्टस के खतरनाक बने लंबे लंबे पेड़ों को हटवाने की गुहार पीएचसी प्रभारी व डीपीएम द्वारा लगायी गयी. उनका कहना था कि कुछ यूकिलिप्टस के पेड़ सूख गये है. इनके गिरने का खतरा हो सकता है.
इस पर डीएम ने पेड़ हटवाने संबंधी एक आवेदन वन विभाग को लिखने का निर्देश दिया. डीएम अत्याधुनिक और एयरकूल्ड बने सभागार का भी निरीक्षण किया. सभागार में उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के सुविधा के लिये मनोरंजन के सामान लगाने के निर्देश दिये. ताकि, टीवी आदि से मिलने वाली जानकारी से वह भी अवगत हो सके.
डीएम जब बाहर निकले तो उनकी नजर सामने पड़े खाली जमीन पर पड़ी तो उन्होंने उक्त खाली पड़े जमीन पर वाहनों के पार्किंग सहित बाकी जमीन पर फूल के पौधे लगाने का निर्देश दिया.इसमें महिलाओं व बच्चों के सेहत में सुधार के लिये हरेक व्यवस्था की गयी है. बुधवार को डीएम के पीएचसी भभुआ के निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ एससी लाल, डीपीएम धनंजय शर्मा आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version