स्कूल का बैनर टांग रहे दो छात्रों को लगा करेंट, एक की मौत

कुदरा (कैमूर) : कुदरा थाना क्षेत्र के लालपुर बाजार स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को पढ़ाई के दौरान स्कूल का बैनर टांगने छत पर गये दो छात्र ऊपर से गुजरे बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गये. करेंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 5:17 AM

कुदरा (कैमूर) : कुदरा थाना क्षेत्र के लालपुर बाजार स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को पढ़ाई के दौरान स्कूल का बैनर टांगने छत पर गये दो छात्र ऊपर से गुजरे बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गये. करेंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों छात्र आठवीं के बताये जाते हैं.

मृतक छात्र लालापुर बाजार निवासी शंभु केसरी का बेटा चंदन केसरी था़ वहीं, घायल छात्र लालापुर बाजार निवासी विनोद प्रसाद का बेटा आदित्य उर्फ पिंटू कुमार है. गंभीर रूप से झुलसे छात्र आदित्य का इलाज सासाराम के नारायणी क्लिनिक जमुहार में किया जा रहा है.
इधर, विद्यालय प्रबंधन व बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा कर लोगों ने एनएच दो को कुछ देर के लिए जाम कर दिया और विद्यालय के प्रबंधक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आक्रोशित लोगों ने विद्यालय को भी सील कर दिया.

Next Article

Exit mobile version