एमएनसी के विरोध में आज हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर

भभुआ : केंद्र सरकार द्वारा लाये गये इंडियन मेडिकल कमीशन (एमएनसी) के बिल को लेकर आज यानी बुधवार को जिले के सभी निजी व सरकारी डॉक्टर 24 घंटे के हड़ताल पर रहेंगे. आइएमए कैमूर के प्रवक्ता डॉ संतोष कुमार सिंह ने हड़ताल किये जाने के संबंध में बताया कि केंद्र सरकार ने नेशनल मेडिकल कमीशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 9:19 AM

भभुआ : केंद्र सरकार द्वारा लाये गये इंडियन मेडिकल कमीशन (एमएनसी) के बिल को लेकर आज यानी बुधवार को जिले के सभी निजी व सरकारी डॉक्टर 24 घंटे के हड़ताल पर रहेंगे.

आइएमए कैमूर के प्रवक्ता डॉ संतोष कुमार सिंह ने हड़ताल किये जाने के संबंध में बताया कि केंद्र सरकार ने नेशनल मेडिकल कमीशन को मान्यता प्रदान करने के लिए लोकसभा की पटल पर रखते हुए इसे पारित कर दिया है. लेकिन, कमीशन में पूरे भारतवर्ष के डॉक्टरों के खिलाफ कई तरह के नियम बनाये गये हैं. जोकि कहीं से भी डॉक्टरों के हित में नहीं है.
इसलिए, आइएमए भारत की ओर से आज इस फैसले के विरोध में इमरजेंसी छोड़ सभी काम ठप कर 24 घंटे का हड़ताल कर काला दिवस मनाने का फैसला किया है. कहा कि आज होने वाले 24 घंटे के हड़ताल के दौरान, इमरजेंसी व क्रिटिकल मामलों को छोड़ सभी सेवाएं ठप रहेगी.

Next Article

Exit mobile version