ग्लेज इंडिया के छह गिरफ्तार
मोहनिया नगर : शहर के भभुआ रोड स्थित ग्लेज इंडिया कंपनी में नौकरी देने के नाम पर युवकों से पैसे लेने के मामले में पुलिस ने कंपनी के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कर्मियों में फ्रेंचाइजी शाखा प्रबंधक गया के कोषुमाहर गांव निवासी शिव शंकर दास के पुत्र अजय दास, भगवानपुर थाना क्षेत्र […]
मोहनिया नगर : शहर के भभुआ रोड स्थित ग्लेज इंडिया कंपनी में नौकरी देने के नाम पर युवकों से पैसे लेने के मामले में पुलिस ने कंपनी के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कर्मियों में फ्रेंचाइजी शाखा प्रबंधक गया के कोषुमाहर गांव निवासी शिव शंकर दास के पुत्र अजय दास, भगवानपुर थाना क्षेत्र के बराजडीहवा गांव निवासी ठाकुर सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह, गया के नाद गांव निवासी स्वर्गीय शिबू चौधरी के पुत्र सुरेंद्र चौधरी, कोडरमा के दसारो गांव निवासी कुद्दुस अंसारी के पुत्र सरफराज अंसारी, कोडरमा के इंद्रवा गांव निवासी महादेव पांडेय के पुत्र राहुल कुमार पांडेय एवं कोडरमा के ही रूपाडीह गांव निवासी मंटू यादव के पुत्र अमित यादव शामिल है.
गौरतलब है कि रविवार को मोहनिया थाने में कोडरमा के डोंगचाच गांव निवासी सतीश कुमार सोनी ने दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने राहुल कुमार पांडेय एवं अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कंपनी के चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ करनी शुरू कर दी. इधर ठगी के मामले सामने आने के बाद मोहनिया थाने पहुंचे एसपी दिलनवाज अहमद ने गिरफ्तार ग्लेज इंडिया के छह कर्मियों को बुलाकर पूछताछ प्रारंभ किया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कर्मी एसपी के किसी भी सवाल का जवाब सही सही नहीं दे रहे थे. इसके बाद एसपी ने सभी को जेल भेजने का आदेश दिया.
पीड़ित युवक से लिये गये पैसों की नहीं दी गयी कोई रसीद
ग्लेज इंडिया कंपनी में नौकरी के नाम पर पीड़ित सतीश कुमार सोनी से 20 हजार रुपये आरोपितों द्वारा लिए गये थे. लेकिन, उस पैसे की ग्लेज इंडिया कंपनी के द्वारा कोई भी रसीद नहीं दी गयी थी. वहीं दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि बंद कमरे में उसके साथ कंपनी के कर्मियों द्वारा डराया धमकाया भी गया और एक कागज पर मुझसे जबरन लिखवाया गया कि मैंने कंपनी को जो पैसे दिये थे उसके एवज में मुझे सामान दे दिया गया है और उसपर साइन भी करवाया गया. इधर, ग्लेज इंडिया कंपनी के पास से पुलिस ने कई फाइल और कागजात भी जब्त किये. इस दौरान उसमें पैसे लेकर युवकों को दिए जाने वाले रसीद में जीएसटी नंबर भी अंकित नहीं था.