यूपी के एक व्यक्ति की शिकायत पर छापा, जालसाज फरार
आरोपितों के घर से 1.20 लाख के असली नोट मिले
भभुआ (कैमूर) : पुलिस ने बुधवार को चांद थाने के खरौली गांव स्थित एक घर से 7.50 लाख नकली नोट और ब्रिटिशकालीन चांदी के 104 सिक्के बरामद किये. नकली नोट 2000 व 500 के हैं. हालांकि, जालसाज फरार हो गये. छापेमारी में जालसाजों के घर से 1.20 लाख असली नोट व दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं.
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 26 अगस्त को कटरा बाजार, कोतवाली (उत्तर प्रदेश) के निवासी भरत जायसवाल ने चांद थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि दो महीने पहले मुजफ्फरपुर चकिया का संजय कुमार आया था चांदी का सिक्का दिखाया था और बेचने की बात कही थी.
लेकिन बाद में इन्कार कर दिया़ एसपी ने बताया कि इस बीच एक माह पहले खरीदार अरमान साह और संजय कुमार 20 हजार रुपये लेकर ब्रिटिशकालीन चांदी के सिक्के खरीदने कैमूर के चांद थानांतर्गत गांव खरौली गये. 85 हजार में सौदा तय हुआ़ लेकिन, इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गयी़ उन्होंने इसकी शिकायत चांद थाने में की.
आरोपितों की हुई पहचान छापेमारी जारी : एसपी
एसपी ने बताया कि घर से मिली दो तस्वीरों से आरोपितों की मौके पर पहचान की गयी है, जो चांद थाने के खरौली गांव के जमुना गिरि के बेटे पिंटू गिरि और मुर्तुजा धोबी के बेटे दहसीर धोबी हैं. दोनों की तलाश की जा रही है.
यह एक संगठित गिरोह है. जो लोगों को पुराने सिक्के या रुपये देने के नाम पर पहले झांसे में लेते हैं और फिर सौदा पट जाने या सिक्के देने के एवज में रुपये छीन लेते हैं. उन्होंने कहा कि भागे दोनों आरोपितों पर पूर्व में भी ऐसे मामले दर्ज किये जा चुके हैं. पुलिस टीम जालसाजों के गिरोह को पकड़ लेगी़ इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है़