यूपी से तस्करी करके लाया जा रहा डीजल

भभुआ : कैमूर जिला पेट्रोल डीजल एसोसिएशन की बैठक जिला मुख्यालय के कोहिनूर होटल में बुधवार को किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित पंप के संचालकों ने भाग लिया. बैठक में उत्तरप्रदेश से बिहार में लाकर डीजल बेचे जाने के मामले को लेकर जिला एसोसिएशन द्वारा नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 8:58 AM

भभुआ : कैमूर जिला पेट्रोल डीजल एसोसिएशन की बैठक जिला मुख्यालय के कोहिनूर होटल में बुधवार को किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित पंप के संचालकों ने भाग लिया. बैठक में उत्तरप्रदेश से बिहार में लाकर डीजल बेचे जाने के मामले को लेकर जिला एसोसिएशन द्वारा नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन से अवैध डीजल व्यापार पर रोक लगाने की मांग की. इधर बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पंप संचालक हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यूपी से डीजल लाकर कैमूर में बेचे जाने के कारण कैमूर के पेट्रोल पंप संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है.

उन्होंने बताया कि जिले के हाइवे पर दुर्गावती प्रखंड व चांद प्रखंड में धरौली से लगे यूपी के चंदौली जिले से व अधौरा प्रखंड में सोनभद्र जिला से तथा नुआंव प्रखंड के जमनिया से बड़े पैमाने पर अवैध डीजल की तस्करी की जा रही है. धंधेबाज छोटे टैंकरों से डीजल लाकर यहां बेच रहे हैं, जिसे किसान से लेकर कैमूर के धंधेबाज भी खरीद रहे हैं.
उन्होंने बताया कि वैसे डीजल के दाम प्रतिदिन कुछ न कुछ घटते बढ़ते रहते हैं. लेकिन, मिला-जुला कर लगभग पांच रुपये प्रति लीटर का अंतर यूपी और बिहार की रेट में बैठ रहा है. बैठक में जिला परिवहन विभाग द्वारा लाइसेंस के नवीनीकरण नहीं किये जाने व रोड किनारे स्थित पेट्रोल पंप संचालकों को पीडब्लूडी द्वारा नोटिस जारी किये जाने का मामला भी उठाया गया.
समस्याओं को लेकर डीटीओ से मिला प्रतिनिधिमंडल
बैठक के बाद जिला एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी से मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा एसोसिएशन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अवैध ढंग से डीजल कैमूर लानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा लाइसेंसों का तत्काल नवीनीकरण कराने का आश्वासन दिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी चंद्रप्रकाश आर्य, सरफराज अली, पीयूष शुक्ल, कमल कुमार सिंह व अरविंद सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version