भभुआ शहर : पिछले तीन से चार दिन से बारिश की तरह रूक रूक कर काफी देर तक इस उमसभरी गर्मी में कट रही बिजली से अब जिलेवासियों में चरम पर आक्रोश है. जिस तरह से बिजली दिन तो दिन रात में पूरी तरह से गायब हो जा रही है और 10 से 15 मिनट के आ रही उस तरह से जिलेवासियों की रात की नींद उड़ गयी है. इसके अलावे नहर से कोसों दूर पर बिजली से खेतों की सिंचाई करनेवाले ग्रामीण किसान अब पूरी तरह से टूटने के कगार पर है. क्योंकि, बिजली की दुर्दशा देख उनकी धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गयी है.
Advertisement
पूरी रात बिजली रही गायब, जिलेवासियों में आक्रोश
भभुआ शहर : पिछले तीन से चार दिन से बारिश की तरह रूक रूक कर काफी देर तक इस उमसभरी गर्मी में कट रही बिजली से अब जिलेवासियों में चरम पर आक्रोश है. जिस तरह से बिजली दिन तो दिन रात में पूरी तरह से गायब हो जा रही है और 10 से 15 मिनट […]
इसके साथ उपभोक्ताओं के पेयजल, कुलर, पंखा, एसी सहित दैनिक कार्य अधर में लटक गया है. कुल मिलाकर इन दिनों जिले के उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति इस उमसभरी गर्मी में बिजली काटने से काफी नाराजगी व आक्रोश है. रविवार की दिन तो दिन पूरी रात बिजली गायब रही है. मात्र एक से दो घंटे तक ही बिजली रह पायी.
कहीं बिजली के कारण बर्बाद न हो जाये खून-पसीने से सींची जा रही धान की फसल : बिहार सरकार जिस दावे से किसानों को बिजली के माध्यम से सिंचाई करने की योजना चलायी है अगर उस हिसाब में जिले के किसान बिजली पर निर्भर हो जाये तो तय है बिजली के कारण खून पसीने से सींचे जा रहे धान की फसल बर्बाद हो जायेगी. खेत वाइज खेत सिंचाई के लिए बिजली का तार दौड़ाया गया है.
लेकिन, हकीकत यह है कि बिजली काफी हद तक परेशान कर चुकी है. ये बातें ग्रामीण नितेश कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, दीनानाथ सिंह सहित कई अन्य लोगों ने कहा. वही शहरी क्षेत्र के कृष्णा कुमार, शकील अहमद सहित अन्य लोगों ने बताया कि शहर में बिजली काटे जाने को लेकर को लेकर शहरवासी काफी परेशान है. एक तो गर्मी ऊपर से बिजली ना होना या काफी निंदनीय है.
ऊपर से ही कम मेगावाट मिल रही है बिजली : लो वोल्टेज व बिजली की कटौती का मुख्य कारण विभाग द्वारा बताया गया कि ऊपर से ही कम मेगावाट बिजली मिलने के कारण कटौती किया जा रहा हैं. जिससे कुदरा, बैजनाथपुर, मोहनिया एवं भभुआ तक प्रभावित हो रहा है. जिसे विभाग द्वारा बताया गया कि किसी यूनिट में तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुआ है. जिसे ठीक होने के बाद सप्लाइ ठीक हो जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ रंजन कुमार ने बताया कि ऊपर से बिजली की पावर कम मिल रही है. जिसकी वजह से रात को बिजली कम दी जा रही है. उन्होंने बताया कि मोहनिया पावर हाउस से ओवरलोडिंग बताने की वजह से बिजली वहां से 6 मेगावाट ही मिल पा रही है. जिससे कि यहां से बिजली कहीं एक फिटर में ही में ही दी जा सकती है. इससे संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से इस समस्या का हल कर दिया गया है. जिससे कि बिजली अब ग्राहकों को सही से मिल पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement