स्कूल के टॉयलेट में मिला छात्र की शव, जांच के लिए पटना से बुलाया गया फोरेंसिक टीम

भभुआ : बिहार के कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के शौचालय से एक छात्र का शव बरामद हुआ. जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और जीटी रोड नंबर जाम कर दिया. पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने मंगलवार को बताया कि मृतक छात्र का नाम आदित्य है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 4:19 PM

भभुआ : बिहार के कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के शौचालय से एक छात्र का शव बरामद हुआ. जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और जीटी रोड नंबर जाम कर दिया. पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने मंगलवार को बताया कि मृतक छात्र का नाम आदित्य है जो कि कुदरा थाना अंतर्गत भटौली गांव निवासी मुन्ना राय के पुत्र थे. कुदरा में जीटी रोड के किनारे स्थित उक्त निजी स्कूल में कल छुट्टी होने पर वहां पढ़ रही आदित्य की बहन छाया उसे जब लेने उसके कक्षा पहुंची तो उसे कक्षा में नहीं पाया. उसका बस्ता डेस्क पर पड़ा था. आदित्य की बहन उसे तलाश करते जब शौचालय पहुंची तो उसके गले में रस्सी थी और वह वहां पड़ा था.

आदित्य को लेकर स्कूल के शिक्षक एक स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों के उसे मृत लाया घोषित कर दिया. वारदात की सूचना मिलते ही आदित्य के माता-पिता और पुलिस अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव का कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने उक्त निजी स्कूल में तोड़फोड़ की तथा जीटी रोड संख्या दो को करीब एक घंटे तक जाम रखा. दिलनवाज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पटना से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version