कैमूर : मछुआरे के जाल में फंसा मगरमच्छ
भभुआ (कैमूर) : शहर के आवासीय इलाके में नदी में मछली मार रहे मछुआरे के जाल में गुरुवार की सुबह एक मगरमच्छ फंस गया, जिसे वन विभाग ने कब्जे में लेकर जिले के दुर्गावती जलाशय परियोजना में छोड़ दिया. लेकिन, जलाशय में छोड़े जाने के दौरान वन कर्मियों की जान आ गयी थी. शहर के […]
भभुआ (कैमूर) : शहर के आवासीय इलाके में नदी में मछली मार रहे मछुआरे के जाल में गुरुवार की सुबह एक मगरमच्छ फंस गया, जिसे वन विभाग ने कब्जे में लेकर जिले के दुर्गावती जलाशय परियोजना में छोड़ दिया. लेकिन, जलाशय में छोड़े जाने के दौरान वन कर्मियों की जान आ गयी थी.
शहर के डीएवी और चिल्ड्रेन गार्डेंन स्कूल के पास से गुजर रही सुवार्णा नदी में मछुआरे जाल से मछली पकड़ रहे थे. तभी शहर के वार्ड नबंर 24 निवासी मोहन चौधरी के जाल में एक बड़ा मगरमच्छ फंस गया मछुआरे ने अपने साथियों को बुला कर जाल को नदी के बाहर खींचा तो लगभग चार साढ़े चार फुट का मगरमच्छ जाल में फंसा पाया.