कुदरा में आठ पैक्स के लिए आज 13288 मतदाता करेंगे मतदान

स्थानीय प्रखंड की आठ पंचायतों में आज शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 22 बूथों पर 13288 मतदाता पैक्स चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे,

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 8:59 PM
an image

कुदरा/पुसौली. स्थानीय प्रखंड की आठ पंचायतों में आज शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 22 बूथों पर 13288 मतदाता पैक्स चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरा कर ली गयी है. कुदरा प्रखंड में कुल 15 पैक्स समिति है, जिसमें 11 पैक्स समितियों में ही चुनाव के लिए प्राधिकार द्वारा निर्देश जारी किया गया था. इसमें खरहना पैक्स के चुनाव पर नामांकन के बाद रोक लगा दी गयी. वहीं, भदौला और डेरवा पैक्स में उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाने के बाद अब केवल आठ पंचायत में ही पैक्स का चुनाव हो रहा है, जिसमें 20 अध्यक्ष पद के लिए तो 99 सदस्य पद के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बीच शुक्रवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा, जो शाम 4:30 बजे तक चलेगा. मतदान के लिए 22 बूथ बनाये गये हैं, जिसे लेकर 88 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों को आठ पीसीसीपी व तीन सेक्टर में बांटा गया है. # मतपेटी व चुनाव सामग्री के साथ बूथ पर रवाना हुए कर्मी# कुदरा प्रखंड की आठ पंचायतों में हो रहे पैक्स मतदान को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के बीआरजीएफ भवन में चुनाव कर्मी योगदान कर मतपेटी व चुनाव सामग्री के साथ बूथ के लिए रवाना किये गये. गुरुवार को डीएम सावन कुमार कुदरा प्रखंड मुख्यालय पहुंच पैक्स चुनाव का जायजा लिया. इस दौरान मतदान कर्मी व बीडीओ को चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश दिये गये. # दो पैक्स के अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध निर्वाचित कुदरा प्रखंड की 11 पैक्स के चुनाव में दो पैक्स के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे, जिसमें डेरवा पैक्स से चंद्रदीप सिंह व भदौला पैक्स से उदय प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित किये गये. ऐसे में खरहना पैक्स के लिए अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए नामांकन के बाद प्राधिकार द्वारा चुनाव पर रोक लगा दी थी. ऐसे में फिलहाल कुदरा प्रखंड की आठ पैक्स के लिए ही आज यानी शुक्रवार को चुनाव होगा. पैक्स चुनाव के बाद सभी मतपेटी को कुदरा प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन को वज्रगृह बनाया गया है. जहां 30 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. # क्या कहते हैं निर्वाची पदाधिकारी इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह कुदरा बीडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कुदरा की 11 पंचायत में पैक्स का नामांकन हुआ था, जिसमें खरहना पैक्स में प्राधिकार के आदेश पर चुनाव स्थगित कर दिया गया. डेरवा और भदौला पंचायत में पैक्स चुनाव निर्विरोध हुआ. इसके बाद अब आठ पैक्स के लिए मतदान किया जा रहा है, जिसमे 22 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. आठ पंचायत में 20 अध्यक्ष पद, तो 99 सदस्य पद के लिए उम्मीदवार मैदान में है. सुबह सात बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा. # एक नजर पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी सदस्य मतदाता बूथ संख्या पंचपोखरी 2 0 684 1 बहेरा 3 11 1716 3 सिसवार 3 18 1779 3 नेवरास 3 17 2453 4 सलथुआ 2 18 2068 3 घटाव 2 18 1628 3 देवराड कला 2 10 1179 2 ससना 3 7 1782 3 कुल 20 99 13288 22

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version