भभुआ शहर : वोटर आइडी कार्ड को आधार से लिंक करने पर जोर

बीएलओ गांवों में जाकर आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर वोटर आइडी कार्ड का चढ़ा रहे सीरियल नंबर भभुआ शहर : सदर प्रखंड में आधार से वोटर आइडी कार्ड को लिंक कराने की योजना पर अब काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा है, जिससे कि आपको अपने वोटर आइडी कार्ड को आधार से लिंक कराना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 9:40 AM
बीएलओ गांवों में जाकर आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर वोटर आइडी कार्ड का चढ़ा रहे सीरियल नंबर
भभुआ शहर : सदर प्रखंड में आधार से वोटर आइडी कार्ड को लिंक कराने की योजना पर अब काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा है, जिससे कि आपको अपने वोटर आइडी कार्ड को आधार से लिंक कराना होगा.
इसको लेकर बीएलओ गांवों में जाकर आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर वोटर आइडी कार्ड का सीरियल नंबर चढ़ा रहे हैं. गौरतलब है कि, आधार से वोटर आइडी कार्ड के लिंक होने से फर्जी वोटरों पर लगाम लगेगी. वहीं वोटर आइडी कार्ड से कई तरह के फायदे देखेंगे. जैसे कि किसी एक व्यक्ति का नाम दो जगह होना और मृत व्यक्तियों का वेरीफाई हो जाना जैसे कई फायदे होंगे.
वहीं, वोटर आइडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कर्मियों ने बताया कि एक फॉर्म को भरने में पांच से 10 मिनट का या इससे भी ज्यादा समय लग रहा है, जो कि देशभर में चल रहे इस कार्य का एक ही साथ चलने से सर्वर डाउन चल रहा है तथा कहीं-कहीं क्षेत्रों में नेटवर्क की प्रॉब्लम से भी इस कार्य की गति धीमी हो जा रही हैं. इस संबंध में बीडीओ शशिकांत शर्मा ने बताया कि इस कार्य को लेकर सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है.
वहीं वोटर आइडी कार्ड को आधार से लिंक कराने का कार्य चल रहा है. एक साथ वोटर आइडी कार्ड को आधार से लिंक कराने में सर्वर डाउन की समस्या आ रही है. वहीं इस काम के पूरे होने के बाद फर्जी वोटरों के विरुद्ध सहित अन्य कार्यों में काफी लाभ होगा.

Next Article

Exit mobile version