कैमूर : छात्रा की फेसबुक आइडी हैक कर डाला अश्लील वीडियो, गिरफ्तार

भभुआ (कैमूर) : पुलिस ने जिले के चांद थानांतर्गत एक गांव की रहनेवाली 10वीं की छात्रा के सोशल मीडिया फेसबुक आइडी पर अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड करनेवाले युवक को हरियाणा के फरीदाबाद के शरन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. वह यूपी के फैजाबाद जिले के खनटासा थाने के धौराहरा गांव निवासी स्वर्गीय रामकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 9:07 AM

भभुआ (कैमूर) : पुलिस ने जिले के चांद थानांतर्गत एक गांव की रहनेवाली 10वीं की छात्रा के सोशल मीडिया फेसबुक आइडी पर अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड करनेवाले युवक को हरियाणा के फरीदाबाद के शरन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

वह यूपी के फैजाबाद जिले के खनटासा थाने के धौराहरा गांव निवासी स्वर्गीय रामकरण गोस्वामी का बेटा मुकेश गोस्वामी बताया जाता है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि विगत तीन सितंबर को पीड़िता के चाचा ने इस संबंध में चांद थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने कहा था कि इससे उसकी भतीजी पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि जिस छात्रा को उसके फेसबुक आइडी को हैक कर परेशान किया जा रहा है वह दिल्ली और आसपास की जगह है.

Next Article

Exit mobile version