मोहनिया (कैमूर) : रविवार को स्थानीय मीडिया कर्मियों का शिष्टमंडल एसडीओ खुर्शीद अनवर सिद्दीकी से मिला. पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने शनिवार को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में समाचार संकलन के लिए गये पत्रकार विनोद कुमार सिंह के साथ एक डाटा ऑपरेटर द्वारा किये गये र्दुव्यवहार पर गहरी नाराजगी जताते हुए एसडीओ से उस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
एसडीओ ने कहा कि सोमवार को मैं अस्पताल की जांच करूंगा, जिसके बाद डाटा ऑपरेटर पर कार्रवाई की जायेगी.
काफी देर तक हुई बातचीत में शिष्टमंडल ने घटना की जानकारी दी तथा आवेदन भी दिया. इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए एसडीओ ने कहा कि घटना काफी दुखद है. सोमवार को जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी.