भभुआ सदर : शादी का झांसा देकर पहले किया दुष्कर्म, अब वीडियो बना कर रहा ब्लैकमेल, केस दर्ज

भभुआ सदर : चैनपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर प्रेमी युवक पर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए भभुआ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित युवती ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी में पुलिस को बताया है कि चार वर्ष पूर्व मोबाइल रिचार्ज कराने के दौरान उससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2019 9:16 AM
भभुआ सदर : चैनपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर प्रेमी युवक पर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए भभुआ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित युवती ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी में पुलिस को बताया है कि चार वर्ष पूर्व मोबाइल रिचार्ज कराने के दौरान उससे चैनपुर के शिवपुर निवासी जयप्रकाश गिरि के बेटे अनिल गिरि से संपर्क हुआ था. इसके बाद उसने उसे फोन कर दोस्ती करने की इच्छा जाहिर की, तो उसने उसका दोस्त बनने से इन्कार करते हुए फोन करने से मना किया. लेकिन, वह अक्सर उसके नंबर पर फोन करने लगा, तो वह भी उससे बातें करने लगी.
एक वर्ष पूर्व उसने मुझे शादी का प्रलोभन देते हुए शारीरिक संबंध बनाने लगा. इस बीच एक बार उसने चोरी से शारीरिक संबंध का उसने वीडियो भी बनाया और फिर शादी से इन्कार करते हुए उसे बनाये गये वीडियो को लेकर ब्लैकमेल करने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. महिला थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के सौंपे आवेदन पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है. आगे कानूनी कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version