कैमूर में बनेगा इको टूरिज्म का सर्किट : डिप्टी सीएम

भभुआ (कैमूर) : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को करकटगढ़ सहित जिले की दो और जगहों मुंडेश्वरी व करमचट स्थित दुर्गावती जलाशय परियोजना का भ्रमण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि कैमूर जिले की चार जगहों करकटगढ़, जगदहवां, दुर्गावती जलाशय परियोजना व मुंडेश्वरी को जोड़ कर इको टूरिज्म के सर्किट के रूप में विकसित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 6:38 AM
भभुआ (कैमूर) : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को करकटगढ़ सहित जिले की दो और जगहों मुंडेश्वरी व करमचट स्थित दुर्गावती जलाशय परियोजना का भ्रमण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि कैमूर जिले की चार जगहों करकटगढ़, जगदहवां, दुर्गावती जलाशय परियोजना व मुंडेश्वरी को जोड़ कर इको टूरिज्म के सर्किट के रूप में विकसित किया जायेगा. इको टूरिज्म के तहत जो भी चीजें बनायी जायेंगी, उसमें कंक्रीट का कम से कम इस्तेमाल होगा. अधिकतर लकड़ी के काम होंगे.
उन्हीं चीजों का इस्तेमाल किया जायेगा, जो पर्यावरण के करीब हो. उन्होंने डीएफओ से कैमूर जिले में इको टूरिज्म सर्किट बनाने का विस्तृत प्रस्ताव बना कर मांगा है.
कोर्ट में दर्ज कराया अपना बयान : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को मुंडेश्वरी में दर्शन करने एवं इको टूरिज्म को लेकर समीक्षा बैठक करने के बाद सीधे भभुआ कोर्ट में पहुंचे और वहां एसीजीएम एक संदीप मिश्रा के कोर्ट में उपस्थित हो 2015 के एक आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अपना बयान दर्ज कराया.