गरम हवा से होश पाख्ता

अप्रैल में है बुरा हाल, अभी मई-जून बाकीभभुआ (नगर) : तेज धूप व गरम हवा ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. बहरहाल, कामकाजी लोग बड़ी मजबूरी में घर से बाहर निकल रहे हैं. शुक्रवार से ही गरम हवाओं का कहर शुरू हो गया. रविवार की सुबह आठ बजे ही तेज धूप हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

अप्रैल में है बुरा हाल, अभी मई-जून बाकी
भभुआ (नगर) : तेज धूप व गरम हवा ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. बहरहाल, कामकाजी लोग बड़ी मजबूरी में घर से बाहर निकल रहे हैं. शुक्रवार से ही गरम हवाओं का कहर शुरू हो गया. रविवार की सुबह आठ बजे ही तेज धूप हो गयी.

थोड़ी देर बाद गरम हवा चलने लगी, जो पूरे दिन चलती रही. इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई. शौकीन मिजाज लोग कभी सर पर तौलिया नहीं रखते थे, उन्हें भी कैप, गमछा व तौलिया का सहारा लेना पड़ा. लेकिन, अभी से घबराने की जरूरत नहीं है. अप्रैल की लू तो बानगी है, मई-जून अभी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version