भभुआ : आज यानी शुक्रवार से लेकर 15 नवंबर तक जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बेरोजगारी व भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
Advertisement
कांग्रेस आज से 15 नवंबर तक चलायेगी अभियान
भभुआ : आज यानी शुक्रवार से लेकर 15 नवंबर तक जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बेरोजगारी व भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. उक्त संबंध में प्रेस नोट के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी […]
उक्त संबंध में प्रेस नोट के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाल द्वार कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भयंकर बेरोजगारी, देश की गिरती हुई अर्थव्यवस्था, कृषि संकट व भ्रष्टाचार के खिलाफ गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
इसमें जिला कमेटी के समस्त पदाधिकारी सहित प्रकोष्ठों एवं प्रखंडों के अध्यक्ष शामिल होंगे. उक्त कार्यक्रम के तहत आज मुख्यालय के एकता चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा. साथ ही 10 नवंबर को सभी प्रखंडों में नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा.
इसी तरह 11 नवंबर को पदयात्रा, 12 नवंबर को पुषौली गोला तथा मोहनिया के दादर में चौपाल कार्यक्रम 13 नवंबर को मधुपुर कोरी सोनहन में चौपाल कार्यक्रम लगाया जायेगा. जबकि, 14 नवंबर को मुख्यालय के पार्टी कार्यालय शहीद भवन पर नेहरू जयंती का आयोजन होगा तथा 15 नवंबर को समाहरणालय पर धरना व प्रदर्शन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement