राम के नाममात्र से मिलती है मुक्ति : विद्यासागर

चैनपुर : स्थानीय हरसू ब्रह्म मंदिर परिसर में नौ दिनों से चल रहे श्रीरामचरित मानस यज्ञ व नवाह्न पाठ के अंतिम दिन पंडित विद्यासागर जी ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि यज्ञ की प्रत्येक वाणी अमृत सामान होती है. यदि इन बातों को आत्मसात करें तो जीवन में कभी कठिनाई नहीं होगी. राम कथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 8:23 AM

चैनपुर : स्थानीय हरसू ब्रह्म मंदिर परिसर में नौ दिनों से चल रहे श्रीरामचरित मानस यज्ञ व नवाह्न पाठ के अंतिम दिन पंडित विद्यासागर जी ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि यज्ञ की प्रत्येक वाणी अमृत सामान होती है.

यदि इन बातों को आत्मसात करें तो जीवन में कभी कठिनाई नहीं होगी. राम कथा के दौरान विद्यासागर जी ने कहा कि राम सिर्फ नाम नहीं है. इस दो अक्षर का शब्द अपने आप में पूरे ब्रह्मांड को समाया हुआ है. राम के नाम लेने मात्र से ही मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है.
नौ दिनों तक चले इस यज्ञ का भंडारे के साथ विश्राम हुआ. यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि चैनपुर के हरसू ब्रह्म बाबा के सानिध्य में 48 वर्षों से हो रहा है. 1971 में शुरू हुआ यज्ञ लगातार 48 सालों से अनवरत जारी है. जिसमें क्षेत्र के सभी वर्गों का पूर्ण सहयोग मिलता है.
एक नवंबर को कलश स्थापना के साथ शुरू हुए यज्ञ भंडारे के आयोजन के साथ साथ यज्ञ विश्राम हुआ. आयोजित इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं में प्रसाद ग्रहण किये. इस अवसर पर बद्रीनाथ शुक्ला, भानु माली, गुड्डू सिंह, छोटेलाल उपाध्याय, वकील हलवाई सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version