बाइक सवार को बचाने में ऑटो पलटा, छह घायल

भभुआ सदर : भभुआ-सोनहन सड़क पर सोमवार को सिकरा गांव के समीप एक तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार को बचाने में सवारियों से लदी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. ऑटो के अचानक पलटने से इसमें सवार महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के कटकरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 8:26 AM

भभुआ सदर : भभुआ-सोनहन सड़क पर सोमवार को सिकरा गांव के समीप एक तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार को बचाने में सवारियों से लदी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. ऑटो के अचानक पलटने से इसमें सवार महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायलों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के कटकरा गांव निवासी कैलाश बिंद की पत्नी भागीरथी देवी, कमलेश राम की पत्नी उर्मिला देवी, 70 वर्षीय शिवपूजन राम, हीरा चौबे की पत्नी पार्वती देवी तथा सोनहन थाना क्षेत्र के धरावार गांव निवासी नवल किशोर गुप्ता की पत्नी विमला देवी बतायी जाती हैं. घटना के बारे में घायलों ने बताया है कि कटकरा गांव से एक ऑटो में करीब आठ लोग सवार होकर भभुआ आ रहे थे.
इसी दौरान रास्ते में सिकरा मोड़ के समीप एक बाइक सवार तेज रफ्तार में अचानक ऑटो के सामने आ गया. बाइक सवार को बचाने में ऑटो ने जैसे ही इमरजेंसी ब्रेक ली ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर किया गया.

Next Article

Exit mobile version