नुआंव गोलीकांड के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे खनन मंत्री

भभुआ सदर : नुआंव थाने के एवती गांव में हुए गोलीबारी कांड के घायलों से मिलने गुरुवार को बिहार के खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में भर्ती बिनपुरवा गांव के घायल लोगों से उनका हालचाल जाना और उनके इलाज संबंधी जानकारी ली. घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे खनन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 8:58 AM

भभुआ सदर : नुआंव थाने के एवती गांव में हुए गोलीबारी कांड के घायलों से मिलने गुरुवार को बिहार के खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में भर्ती बिनपुरवा गांव के घायल लोगों से उनका हालचाल जाना और उनके इलाज संबंधी जानकारी ली. घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे खनन मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय भी थे.

खनन मंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से दवा मिलने और डॉक्टर इलाज कर रहे है कि इसके बारे में घायलों से पूछा. सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती बिनपुरवा गांव के हिमांशु बिंद और अरुण बिंद ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए इलाज बेहतर होने की बात मंत्री को बतायी. घायलों से मिलने के बाद खनन मंत्री बृज किशोर बिंद ने बताया कि सरकार के निर्देश पर वह गोलीकांड में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल आये है.
बच्चों के विवाद को लेकर बिनपुरवा और गोड़ियारी टोले के लोग आपस में झगड़ पड़े यह काफी शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि हमलोग भी जब गेम खेलते थे तो आपस में तूतू मैं मैं हो जाती थी. लेकिन, झगड़े का मकसद यह नहीं होता कि कोई किसी पर गोली चला दे. मंत्री ने बताया कि उन्होंने घायलों से उनका हाल चाल लिया है और उनके बेहतर इलाज संबंधी निर्देश दिये है.
उन्होंने कहा कि नुआंव गोलीकांड में 18 लोग घायल हुए है. जिनमें एक महिला के आंख के पास गोली लगने के चलते उसका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है. उन्होंने पुलिस प्रशासन के जांच और कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस अपना काम बेहतर ढंग से कर रही है.
घायलों से मिलकर लौटने के दौरान खनन मंत्री ने अस्पताल में वेल ड्रेस में तैनात प्रशिक्षु नर्सों को देख उनके बारे में डीएस डॉ विनोद कुमार सिंह से जानकारी ली. तो डीएस ने बताया कि सभी प्रशिक्षु नर्से अस्पताल परिसर में स्थित नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की छात्राएं है और यहां पढ़ाई के साथ प्रशिक्षणरत है. खनन मंत्री ने सदर अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जताया.

Next Article

Exit mobile version