पटवन को लेकर डुमरैठ गांव में चले लाठी-डंडे, सात लोग घायल
भभुआ सदर : मंगलवार की सुबह भभुआ थाना क्षेत्र के डुमरैठ गांव में दो पक्षों के बीच जम कर चले लाठी डंडे में दोनों ओर से सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के डोमा बिंद के बेटे धनराज बिंद, हलचल बिंद और नाती प्रदीप बिंद बताये जाते हैं. मारपीट में दूसरे पक्ष […]
भभुआ सदर : मंगलवार की सुबह भभुआ थाना क्षेत्र के डुमरैठ गांव में दो पक्षों के बीच जम कर चले लाठी डंडे में दोनों ओर से सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के डोमा बिंद के बेटे धनराज बिंद, हलचल बिंद और नाती प्रदीप बिंद बताये जाते हैं. मारपीट में दूसरे पक्ष की भी एक महिला सहित तीन लोग जख्मी है.
घटना के संबंध में एक पक्ष के डोमा बिंद ने भभुआ थाने में आवेदन देकर बताया है कि मंगलवार सुबह सात बजे उनके बेटे व नाती गेहूं की बुआई के लिए डीजल पंप से गांव के पश्चिम खेत का पटवन कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही परासी बिंद पिता शिवनाथ बिंद, जितेंद्र बिंद, नंदू बिंद, शिवनाथ बिंद सहित अन्य लोग लाठी डंडे से लैस होकर आये और डीजल पंप बंद कर दिया और उनलोगों को पटवन करने से मना करने लगे.
इस पर जब उसके बेटे धनराज बिंद ने गेहूं की खेती के लिए पटवन करने का कहते हुए उन्हें रोका, तो सभी गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट से सभी गंभीर रूप से घायल हो गये. हल्ला होने पर गांव के लोग जुटे, तब जाकर उनकी जान बच सकी. इस मारपीट मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.