बुर्का पहन घर में घुसा और फेंक दिया तेजाब
भगवानपुर(कैमूर) : भगवानपुर में रविवार की देर शाम एक 30 वर्षीय विवाहिता के मुंह पर तेजाब फेंक दिया गया. वारदात के समय महिला अपने घर में काम कर रही थी. तभी बुर्के में आयी अपराधी ने चेहरे पर तेजाब फेंक दिया.
इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे में पीड़िता की आंख काफी जख्मी हो गयी है. उसे कुछ दिखायी नहीं दे रहा है. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर भभुआ सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया. महिला ने बताया कि शाम के सात बजे महिला घर में काम कर रही थी. तभी बुर्के में चेहरा ढंक कर कोई घुसा और मुंह पर तेजाब फेंक कर फरार हो गया. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस के सामने किसी पर लिखित शिकायत या आशंका जाहिर नहीं की है. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि किसी से दुश्मनी नहीं है.