profilePicture

घर में घुसकर विवाहिता के चेहरे पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

भभुआ : बिहारमें कैमूर जिला के भगवानपुर में 30 वर्षीय एक विवाहिता के घर में घुसकर उसके मुंह पर रविवार की शाम तेजाब फेंक दिया गया जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. भभुआ अनुमंडल पुलिस अधिकारी अजय प्रसाद ने बताया कि पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है. अजय प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2019 5:14 PM
an image

भभुआ : बिहारमें कैमूर जिला के भगवानपुर में 30 वर्षीय एक विवाहिता के घर में घुसकर उसके मुंह पर रविवार की शाम तेजाब फेंक दिया गया जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. भभुआ अनुमंडल पुलिस अधिकारी अजय प्रसाद ने बताया कि पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है. अजय प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

उन्होंने बताया कि भगवानपुर इलाका निवासी उक्त महिला जब अपने घर में कुछ काम कर रही थी, उसी दौरान नकाब पहने कोई संदिग्ध व्यक्ति घर के भीतर घुसा और उसके मुंह पर तेजाब फेंक कर तेजी से फरार हो गया. बुर्के में महिला थी या पुरुष इस बारे में पता नहीं चल पाया है. पीड़िता के परिजनों ने इस मामले को लेकर किसी व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत या आशंका नहीं व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version