ओडीएफ फ्री शहर में भभुआ को मुख्यमंत्री नगर निकाय प्रोत्साहन योजना में मिला पहला स्थान
भभुआ सदर : राज्यभर में ओडीएफ यानी खुले में शौचमुक्त शहरों में भभुआ नगर पर्षद को मुख्यमंत्री आदर्श नगर प्रोत्साहन योजना में पहला स्थान मिला है. जबकि, नगर पर्षद कैटेगरी में डुमरांव को दूसरा स्थान मिला है. जबकि, तीसरे स्थान पर सीवान व चौथे पर शेखपुरा रहा. प्रथम आने पर भभुआ नगर पर्षद को सीएम […]
भभुआ सदर : राज्यभर में ओडीएफ यानी खुले में शौचमुक्त शहरों में भभुआ नगर पर्षद को मुख्यमंत्री आदर्श नगर प्रोत्साहन योजना में पहला स्थान मिला है. जबकि, नगर पर्षद कैटेगरी में डुमरांव को दूसरा स्थान मिला है.
जबकि, तीसरे स्थान पर सीवान व चौथे पर शेखपुरा रहा. प्रथम आने पर भभुआ नगर पर्षद को सीएम प्रोत्साहन राशि के तौर पर शहर को एक करोड़ 75 लाख की राशि प्रदान की जायेगी. भभुआ नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि यह पुरस्कार वर्ष 2018-19 के लिए भभुआ नगर पर्षद को मिला है.
इसके अलावा शहर के विकास व ओडीएफ फ्री बनाये रखने के लिए पौने दो करोड़ की राशि भी प्रदान की गयी है. इसे नगर पर्षद के प्रतिनिधि संचालन समिति की अनुशंसा पर खर्च की जायेगी. दरअसल, भभुआ शहर को 2018 के अंतिम तक ओडीएफ फ्री घोषित कर दिया गया था.
इसके तहत खुले में शौचमुक्त करते हुए शहर के अधिकतर घरों में नप द्वारा शौचालय बनवाये गये. इसके अलावा नगर पर्षद द्वारा शहर में जागरूकता अभियान चला कर भी लोगों के खुले में शौच करने की मानसिकता बदली गयी. इसका परिणाम यह निकला कि भभुआ शहर अब पूरी तरह से ओडीएफ फ्री है.
मुख्यमंत्री के हाथों नप के प्रतिनिधि व अधिकारी होंगे सम्मानित : जानकारी के अनुसार, राज्यभर में टॉप पांच में जगह बनाने वाले नगर निकाय व नगर पंचायतों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. गौरतलब है कि भभुआ नगर निकाय को ओडीएफ फ्री बनानेवाले वर्तमान नप ईओ इसके पूर्व डुमरांव नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी थे, जिसे राज्यस्तर पर ओडीएफ फ्री निकाय में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
जैम पोर्टल से खरीदारी में भी नप भभुआ हो चुकी है पुरस्कृत
ओडीएफ फ्री नगर निकाय में पहले पायदान पर आने व मुख्यमंत्री प्रोत्साहन से सम्मानित होने से पूर्व भी भभुआ नगर पर्षद सरकारी जैम पोर्टल से खरीदारी में पुरस्कृत हो चुका है. इसके तहत 2018 में भभुआ नप ईओ अनुभूति श्रीवास्तव को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है. दरअसल, छह सितंबर से 17 अक्तूबर तक भभुआ नप ने सरकारी निर्देश के तहत नगर निकाय की खरीदारी जैम पोर्टल से की थी.