फाइनल में सासाराम ने गोड़सरा को दी शिकस्त

रामपुर : गुरुवार को प्रखंड की अमाव पंचायत के हाइस्कूल के खेल मैदान पर आदर्श युवा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष अजय चौबे उर्फ मुन्नी चौबे, खरेंदा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अशोक पांडेय व थानाध्यक्ष दिवकार प्रसाद ने फीता काट कर किया. मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 7:05 AM

रामपुर : गुरुवार को प्रखंड की अमाव पंचायत के हाइस्कूल के खेल मैदान पर आदर्श युवा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष अजय चौबे उर्फ मुन्नी चौबे, खरेंदा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अशोक पांडेय व थानाध्यक्ष दिवकार प्रसाद ने फीता काट कर किया.

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद फुटबॉल को किक कर मैच का शुभारंभ किया. मैच गोड्सरा बनाम सासाराम के बीच खेला गया. इसमें सासाराम ने गोड़सरा को ट्राइ ब्रेकर में 4-3 से पराजित कर दिया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दोनों टीमों के बीच फुटबॉल का रोमांचक मैच खेला गया. यह मैच 30-30 मिनट का मैच खेला गया.
खेल शुरू होने ठीक 11 मिनट बाद गोड्सरा ने सासाराम में एक गोल दागा. लेकिन, सासाराम की टीम खेल समाप्त होने से तीन मिनट पहले गोड्सरा में गोल दाग बराबर कर दिया गया. इसके बाद ट्राइ ब्रेकर के माध्यम से मैच का निर्णय लिया गया.
ट्राइब् रेकर में सासाराम ने गोड्सरा 4-3 से पराजित करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. रेफरी के रूप में दयाशंकर मौर्य, निर्णायक के रूप में रामायण सिंह व अनवर अंसारी, लाइनमैन के रूप में सिकंदर सिंह, नौसाद अंसारी रहे.
मौके पर भभुआ विधायक रिंकी रानी पांडेय, जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, उपप्रमुख सुनील यादव, बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, अमाव मुखिया प्रतनिधि बेचन सिंह कुशवाहा, धर्मपाल सिंह, सीओ भरत भूषण सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version