बैंक के 21 बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
भभुआ नगर : बैंक के 21 बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया है. ये कर्जदार बैंक से राशि लेकर जमा नहीं कर रहे थे. नोटिस भेजने के बाद भी राशि जमा नहीं करने के बाद बैंक ने सभी कर्जदारों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया गया. इसके बाद भी ना तो […]
भभुआ नगर : बैंक के 21 बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया है. ये कर्जदार बैंक से राशि लेकर जमा नहीं कर रहे थे. नोटिस भेजने के बाद भी राशि जमा नहीं करने के बाद बैंक ने सभी कर्जदारों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया गया.
इसके बाद भी ना तो हाजिर हुए और ना ही राशि जमा किये. इस पर संज्ञान लेते हुए नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी अमरेश कुमार अमर ने जिले के 21 बड़े बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी एसपी दिलनवाज अहमद को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि जारी वारंटियों को तत्काल गिरफ्तार किया जा सके, ताकि बकायेदारों से बैंक की राशि की वसूली की जा सके.
इसमें जिन लोगों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है उसमें रामेश्वर भारती डीहरमा सोनहन, उदय नारायण सिंह गइमिया दुर्गावती, महावीर राम जहानाबाद कुदरा, मोतीलाल प्रसाद टिकरा कुदरा, विद्यावती कुंवर वगैरह गांव केवड़ी कुदरा, धीरेंद्र कुमार सिंह भगवानपुर, भीष्म नारायण सिंह गांव डूमरैथ चैनपुर, अभिषेक कुमार सिंह गांव तरोईया रामगढ़, विनय कुमार सिंह गांव लसड़ा रामगढ़, घूरा यादव गांव भड़हरिया रामगढ़, अशोक कुमार तिवारी गांव गोड़ासरा रामगढ़, मोहम्मद खा गांव नौघड़ा चैनपुर, राम नंदी देवी गांव रामगढ़, दीपक कुमार सिंह, रामगढ़, अजय कुमार तिवारी, रामगढ़, धनंजय सिंह गांव गोड़सरा रामगढ़, लिबास मैचिंग सेंटर प्रोपराइटर रविशंकर जायसवाल रामगढ़, अभय कुमार सिंह गांव जमुरना रामगढ़, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह गांव देवलिया रामगढ़, मोहम्मद अरशद जनता बेल्ट उद्योग गांव देवदलीय रामगढ़, अरविंद कुमार सिंह गांव गोडसरा रामगढ़ हैं
इस संबंध में नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी अमरेश कुमार अमर ने कहा कि जिले के 21 बैंक के बड़े बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. वारंट जारी किये गये बकायेदारों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है.