मोहनिया (कैमूर) : सीआरपीएफ जवान ने खुद के अपहरण की साजिश रच पिता से छह लाख रुपये फिरौती के रूप में वसूलने के बाद फिर जमीन बिक्री के 30 लाख रुपये और पिता से लेने के लिए दोबारा अपहरण की साजिश रच डाली. लेकिन, दूसरी बार जवान को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित जवान बक्सर का है.
सीआरपीएफ जवान ने अपनी पत्नी के साथ मिल कर खुद के अपहरण का पिछले 27 जनवरी को नुआंव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ सोमवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बक्सर का रहनेवाले राजदेव गुप्ता की पत्नी नंदनी कुमारी द्वारा बीते 27 जनवरी को नुआंव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी कि उसके पति का बक्सर से नुआंव थाना क्षेत्र में स्थित ससुराल ठकुरा आने के क्रम में अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है.
साथ ही सीआरपीएफ जवान की पत्नी ने उसके अपहरण के लिए सौतेले भाई पर आशंका जतायी थी. जांच में ता चला कि कुछ दिनों पहले आंध्रा पुलिस भी जवान को खोजने आयी थी. वह अपने आंध्रा स्थित सीआरपीएफ कैंप से बीते तीन दिसंबर 2019 से गायब है.