दिसंबर से फरार प्रेमी युगल पकड़ाया
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के दक्षिणी पहाड़ी के निकट स्थित एक गांव से एक युवक द्वारा एक युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया था. इसके बाद पिछले वर्ष 21 दिसंबर को युवती के पिता द्वारा भगवानपुर थाने में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. इसमें पुलिस द्वारा काफी खोजबीन करने के […]
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के दक्षिणी पहाड़ी के निकट स्थित एक गांव से एक युवक द्वारा एक युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया था. इसके बाद पिछले वर्ष 21 दिसंबर को युवती के पिता द्वारा भगवानपुर थाने में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. इसमें पुलिस द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा थाना क्षेत्र से फरार प्रेमी युगल को बुधवार की रात बरामद कर लिया.
गिरफ्तार प्रेमी पटना जिला के फतुहा प्रखंड अंतर्गत तरीपार गांव निवासी अवधेश मांझी का पुत्र संटू मांझी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, प्रेमी युवक यहां निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में कार्य करने पहुंचा था.
इस बीच किसी तरह से वह युवती के संपर्क में आ गया तथा देखते ही देखते मामला प्रेम प्रसंग के बाद फरार होने तक पहुंच गया. पता चला है कि लड़की के गांव में संटू की विवाहित दीदी रहती हैं. इस संबंध में थानेदार राकेश कुमार रोशन ने बताया कि न्यायालय में बरामद युवती के फर्द बयान की प्रक्रिया के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.