14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरोह फिर सक्रिय, बैंक के बाहर से उड़ायी बाइक

भभुआ सदर : पिछले कुछ महीनों से शहर में बाइक चोरी पर लगे लगाम के बाद एक बार फिर से बाइक को पलक झपकते गायब करनेवाले बाइक चोर शहर में सक्रिय हो गये हैं. शातिर चोर पिछले तीन दिनों में तीन बाइक शहर के अलग-अलग स्थानों से उड़ा ले गये. हालांकि, चोरी गये बाइक और […]

भभुआ सदर : पिछले कुछ महीनों से शहर में बाइक चोरी पर लगे लगाम के बाद एक बार फिर से बाइक को पलक झपकते गायब करनेवाले बाइक चोर शहर में सक्रिय हो गये हैं. शातिर चोर पिछले तीन दिनों में तीन बाइक शहर के अलग-अलग स्थानों से उड़ा ले गये.

हालांकि, चोरी गये बाइक और फिर से सक्रिय हुए चोरों के संबंध में पता लगाने में शहर की पुलिस सक्रिय हो गयी है. लेकिन, न तो अभी चोरी गये बाइक ही बरामद किये जा सके हैं और न ही चोरों के बारे में ही कुछ पुलिस पता लगा सकी हैं.
गौरतलब है कि शहर में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को कचहरी मुख्य द्वार के बाहर से बाइक की चोरी हो गयी. हालांकि, कुछ महीने पूर्व भभुआ और चैनपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से बाइक चोरी करनेवाले गिरोह को पकड़ते हुए कई बाइक बरामद की गयी थी.
उसके बाद से शहर में बाइक चोरी पर लगाम लग गयी थी. लेकिन, इधर पुनः बाइक के शातिर चोर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में सक्रिय हो गये हैं.
11 फरवरी को थाना क्षेत्र के जिगिनी निवासी राजवंश गोंड़ बाइक से कोर्ट कचहरी के काम से भभुआ सिविल कोर्ट में आये हुए थे. बाइक उन्होंने कचहरी मुख्य द्वार के बाहर खड़ी की थी. कोर्ट का काम समाप्त कर जब वह वापस अपनी बाइक के पास आये, तो उनकी बाइक जगह से गायब हो चुकी थी.
12 फरवरी को भगवानपुर के रामगढ़ निवासी वीरेंद्र कुशवाहा भी अपनी पैशन प्रो बाइक से कचहरी के काम से भभुआ कोर्ट में आये हुए थे. काम समाप्त कर जब वह वापस लौटे, तो उनकी भी बाइक शातिर चोरों द्वारा कचहरी मुख्य द्वार के बाहर से उड़ा ली गयी.
13 फरवरी गुरुवार को देउवा चैनपुर निवासी अभय कुमार सिंह अपने गांव से भभुआ दुर्गा सिनेमा हॉल के सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पैसा निकालने अपने पैशन प्रो बाइक से आये हुए थे. बाइक लगाकर वह बैंक के अंदर पैसे निकालने चले गये. पैसा निकाल कर लौटे, तो बैंक के नीचे खड़ी बाइक गायब थी.
इस दौरान जब उन्होंने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा, तो पाया कि एक युवक नयी बाइक लेकर आया और उसकी बाइक के बगल में खड़े होकर उसकी बाइक में चाबी डाला और बाइक खुलते ही उक्त बाइक चोर बाइक लेकर उड़ गया.
बोले थानेदार
इस संबंध में भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल का कहना था कि बाइक चोरों के संबंध में पता लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत हैं. कुछ सुराग मिले हैं. जल्द चोरों पर लगाम लगाते हुए चोरी गये बाइक की बरामदगी कर ली जायेगी.
रामानंद मंडल, भभुआ थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें