महिला से दुष्कर्म मामले का आरोपित गिरफ्तार

भभुआ सदर : सबार थानाक्षेत्र की एक महिला से जबरन दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. धराया आरोपित सबार गांव निवासी केश्वर लोहार का बेटा जितेंद्र लोहार बताया जाता है. गौरतलब है कि सबार थाने की एक महिला ने शौच जाने के दौरान उक्त युवक द्वारा बहला फुसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 7:13 AM
भभुआ सदर : सबार थानाक्षेत्र की एक महिला से जबरन दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. धराया आरोपित सबार गांव निवासी केश्वर लोहार का बेटा जितेंद्र लोहार बताया जाता है.
गौरतलब है कि सबार थाने की एक महिला ने शौच जाने के दौरान उक्त युवक द्वारा बहला फुसला कर कर नहर किनारे ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी.
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था और मामला महिला थाने का होने के चलते आरोपित पर आगे की कार्रवाई के लिए उसे महिला थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. गुरुवार को महिला थाने की एसआई सुशीला कुमारी आरोपित की मेडिकल जांच के लिए उसे सदर अस्पताल ले आयी. जहां से जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version