वाहन के धक्के से 14 माह की बच्ची की मौत, छह वर्षीया बच्ची रेफर
बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पसाईं गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास शुक्रवार को सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से 14 माह की एक बच्ची की मौत हो गयी व छह साल की एक बच्ची घायल हो गयी है
रामपुर. बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पसाईं गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास शुक्रवार को सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से 14 माह की एक बच्ची की मौत हो गयी व छह साल की एक बच्ची घायल हो गयी है. मृतक बच्ची पसाईं गांव के ओम प्रकाश कुमार की पुत्री अंजली कुमारी बतायी जाती है. घायल बच्ची कुदरा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी बाबूलाल यादव की पुत्री सरस्वती कुमारी बतायी जाती है, जो अपने ननिहाल में आयी है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की सूचना पाकर बेलांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. घटना की जानकारी देते हुए मृत बच्ची के पिता ओम प्रकाश ने बताया कि मेरी पुत्री अंजली को मेरी भगिनी सरस्वती गोद में लेकर सड़क पार कर रही थी, तभी अज्ञात वाहन धक्का मार कर भाग गया. उस समय घर पर कोई पुरुष नहीं था, मेरी पत्नी रोने की आवाज सुन कर बाहर निकली, तो देखी पुत्री सड़क पर एक तरफ पड़ी है. उसके बायें कान से खून निकल रहा था और पीछे सिर फट कर मांस बाहर आ गया था. जबकि, दूसरी लड़की घायल होकर एक तरफ पड़ी है. तब तक अगल-बगल के लोग आ गये और बच्ची को उठा कर घर ले गये. इसकी सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस घायल बच्ची को परिजन सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर ले गये, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भभुआ रेफर कर दिया गया. मृतका बच्ची एक बहन, एक भाई हैं. भाई आशिक तीन साल व मृतका 14 माह की बतायी जाती है. मृतका की माता कुसुम देवी रो-रोकर बेहोश हो जा रही थी. ग्रामीण महिलाओं द्वारा पानी के छींटे मार कर होश में लाया जा रहा था. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज ने बताया घटना की जानकारी होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जिसके बाद परिजनों को दाह संस्कार हेतु सौंप दिया जायेगा. परिजन द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है