रामगढ़. पिछले 25 दिनों से सहूका गांव की मुख्य सड़क व प्लस टू विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं की सड़क झील में तब्दील है. आलम यह कि प्रत्येक दिन विद्यालय के 1450 बच्चे विद्यालय के दोनों तरफ गंदे पानी के जलजमाव के बीच से होकर विद्यालय जाने को मजबूर हैं. गांव के ग्रामीणों को भी घर से निकलने के दौरान गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है. उक्त समस्या के समाधान को लेकर जिला से लेकर प्रखंड तक के हाकिमों का स्थल जायजा लेने के बाद भी समस्या बरकरार है. हालांकि उक्त ज्वलंत समस्या को लेकर गांव के ग्रामीण डॉक्टर शंकर दयाल आनंद द्वारा बीते तीन दिसंबर को डीएम सावन कुमार के सरकारी वाट्सअप नंबर पर आवेदन दिया गया था, जिसमें गांव के कुछ कतिपय लोगों द्वारा गांव के मुख्य पानी निकासी को बांध दिये जाने के कारण गंदा पानी गांव के घरों में घुसने व गंदगी के चलते बीमारी फैलने की बात बतायी गयी थी, उनके द्वारा उक्त समस्या के निराकरण करने व जनमानस को राहत दिलाने की मांग की गयी थी. इधर, डीएम द्वारा आवेदन मिलने के बाद उन्होंने उक्त समस्या को लेकर एडीएम व डीडीसी को देखने के लिए बोला गया था. इसके बाद मौके पर जिले से दो वरीय पदाधिकारी द्वारा पहुंचकर स्थल जांच के बाद फोटो भी खींचे गये, किंतु समस्या का समाधान 25 दिनों बाद भी ज्यों का त्यों है. दरअसल, धरातल पर सर्वेक्षण के दौरान गांव के पानी के निकासी के लिए नाला निर्माण नहीं होने के कारण गांव का गंदा पानी कुछ लोगों के सिंचित भूमि को बर्बाद कर रहा था, जिसको लेकर पानी बांधने से समस्या उत्पन्न हुई है. इधर, जिले के बाद मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत के मुखिया को लेकर दो बार स्थल का जायजा ले चुके हैं, किंतु अब तक समाधान नहीं हो पाया है. ऐसे में गांव के ग्रामीण व स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं अपनी फरियाद किससे कहें यह उनके बीच यक्ष प्रश्न बना हुआ है. # क्या कहते है प्रधानाध्यापक उक्त संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह ने कहा 25 दिनों से विद्यालय के सामने गंदे पानी का जलजमाव लगा हुआ है. इसके बीच एक से लेकर वर्ग 12 तक के 1425 छात्र-छात्राओं का आना-जाना होता है. समस्या से निजात के लिए डीएम, बीडीओ व सीओ सभी लोग आ चुके है. उनके द्वारा उक्त स्थल के फोटो वीडियो खींचे गये, किंतु अबतक कोई समाधान नहीं हुआ. अभी किसी तरह गंदे पानी के बीच से बच्चे विद्यालय पहुंच रहे है, पानी का निकास नहीं हुआ, तो आने वाले कुछ दिनों में गंदा पानी विद्यालय में प्रवेश कर जायेगा. # क्या कहते हैं बीडीओ उक्त संबंध में बीडीओ जितेंद्र कुमार ने कहा आज हम भभुआ सिविल कोर्ट की परीक्षा ड्यूटी में आये हैं. सोमवार की सुबह जेसीबी मशीन लगाकर नाला चिरवाकर पानी की निकासी की जायेगी. पीओ से बोलकर मनरेगा में योजना खोलवाया गया है, जल्द ही नाला का निर्माण कर गांव व बच्चों की समस्या से हमेशा के लिए निजात दिलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है