11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ में 15 और मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचाा 300 के पार

शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट में जिले में बैंककर्मी, वार्ड सदस्य, स्वास्थ्य कर्मी सहित 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. नये 15 पॉजिटिव के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 318 हो गयी है. इसमें मोहनिया में नौ, रामगढ़ में तीन, दुर्गावती में एक व भभुआ में दो कोरोना मरीज पाये गये.

भभुआ : शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट में जिले में बैंककर्मी, वार्ड सदस्य, स्वास्थ्य कर्मी सहित 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. नये 15 पॉजिटिव के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 318 हो गयी है. इसमें मोहनिया में नौ, रामगढ़ में तीन, दुर्गावती में एक व भभुआ में दो कोरोना मरीज पाये गये. शुक्रवार को जिन 15 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 15 लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आने की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार तिवारी ने की.

गौरतलब है कि वर्तमान समय में कोरोना मरीजों की संख्या 318 हो गयी है. इसमें 246 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, 68 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. इन 68 मरीजों का इलाज आइसोलेशन सेंटर या होम आइसोलेशन में चल रहा है. वहीं, अब तक जिले में कोरोना से चार मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

मोहनिया में बैंक का कर्मी मिला पॉजिटिव, सील : मोहनिया शहर. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की लगातार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को मोहनिया के एचडीएफसी बैंक के एक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसे तत्काल बैंक से हटा कर आइसोलेशन सेंटर के लिए भेज दिया गया.

इधर, शुक्रवार को जैसे ही बैंक में कोरोना पॉजिटिव एक कर्मी की रिपोर्ट आने की जानकारी हुई. उसके बाद बैंक को तत्काल बंद कर दिया गया और सभी कर्मियों को छुट्टी दे दी गयी. बताया जाता है कि उक्त बैंक शनिवार को भी बंद रहेगा. शनिवार को पटना से टीम आयेगी और बैंक को सैनिटाइज कराने का कार्य किया जायेगा. उसके बाद बैंक खुलेगा.

इसकी जानकारी देते हुए बैंक के प्रबंधक ने बताया कि बैंक एक इंश्योरेंस कंपनी से टाइअप है. उसी इंश्योरेंस कंपनी का कर्मी पॉजिटिव पाया गया है. यह कर्मी सप्ताह में एक दिन बैंक में आता है. शक के आधार पर कर्मी द्वारा एक सप्ताह पहले सैंपल देकर जांच करायी थी, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आयी. इसके बाद कर्मी को बाहर कर बैंक को सील कर दिया गया. इसी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें